मुजफ्फरपुर : घंटेभर की बारिश में ही मीनापुर के मुस्तफागंज यानी गंज बाजार झील में तब्दील हो गया। मुजफ्फरपुर-शिवहरमुख्य मार्ग पर करीब तीन फीट पानी का जलजमाव हो गया। हालांकि मुख्य सड़क के दोनों तरफ आधा-अधूरा नाला बना है जो मात्र शो पीस बना है। इस पर किसी भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है। मीनापुर का यह मुख्य बाजार स्थल है।
करीब छह महीने से सड़कों पर बड़े-बड़े गड्डे हैं। इससे लोग दुर्घट’ना का भी शि’कार हो रहे हैं। गंज बाजार को नगर पंचायत का दर्जा मिला है। जिला पार्षद राजन देवी ने डीएम से मिलकर जलजमाव से निजात और शीघ्र सड़क निर्माण की मांग की। इस पर समस्या दूर करने का आश्वासन दिया गया है।
मड़वन प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार सुबह तेज हवा के साथ करीब दो घटे तक जमकर बारिश हुई। हालाकि इस दौरान कोई क्ष’ति की सूचना नहीं है। आम व लीची के फल को बारिश से थोड़ी राहत मिली। कई किसानों के गेहूं की दौनी नहीं हो पाने से क्षति हुई है। किसान गेहूं व भूसा को स्टोर नहीं कर सके। इससे बारिश से वह खराब हो गया। वहीं, कई जगहों पर लगातार 7-8 घटे तक बिजली बाधित रही। करजा, बड़कागाव, झखरा, मड़वन समेत कई जगहों पर बिजली की आखमिचौनी जारी रही। लोग लाइनमैन व जेई को फोन करते रहे, लेकिन रिसीव नहीं किया गया। हालांकि कुछ जगहों पर देर शाम बिजली आ गई। सीओ सतीश कुमार ने बताया कि किसी प्रकार की कोई क्षति की सूचना नहीं है।
मूसलाधार बारिश व तेज हवा से औराई के बिशनपुर में नवनिर्मित पावर सब स्टेशन निर्माण में बरती गई अनियमितता का पर्दाफाश हो गया। 33000 के दर्जनभर पोल से तार टूट गए। वहीं, कई पोल झुक गए। कई दुकानदारों की दुकानों के एस्बेस्टस उड़ गए। दिनभर पूर्वी भाग में बिजली कटी रही। इधर मटिहानी पावर सब स्टेशन के अंतर्गत क्षेत्र में करीब छह घटे से अधिक समय तक बिजली कटी रही। भैरव स्थान में हरिओम ट्रेडर की दुकान का एस्बेस्टस उड़ने से सैकड़ों बोरी सीमेंट बर्बाद हो गई। कई लोगों के कच्चे घरों के छप्पर उड़ गए।
Be First to Comment