मुजफ्फरपुर : औराई में नवनिर्मित पावर सब स्टेशन से लेकर पुपरी मोड़ राजखंड तक गुरुवार सुबह दर्जनभर पोल से तार टू’टकर झोपड़ियों व घरों पर गि’र गया। 33 हजार केवी के तार के नीचे आई कई झोपड़ियां तबा’ह हो गई। कुछ मिनट पहले ही बिजली आपूर्ति बंद की गई थी जिससे बड़ा हा’दसा ट’ल गया। सुबह से प्रखंड की 16 पंचायतों की बिजली गुल है।
बताया गया कि रुन्नीसैदपुर-औराई-कटरा मुख्य सड़क के किनारे पोल लगाया गया है। भैरवस्थान निवासी प्रत्यक्षदर्शी अवध किशोर सिंह ने बताया कि 33 हजार केवी का तार घर के अलावा नीचे से गुजर रहे 11 हजार केवी के तार व पोल पर भी गिरा जिसके कारण पोल व तार क्षति’ग्रस्त हो गया। बारिश के बाद गांव में आए बिजली मिस्त्री ने बताया कि सात बैक क्लैंप व 10 इंसुलेटर डैमेज हुआ है। दो 33 हजार व दो 11 हजार केवी के पोल झुक गए हैं।
राजखंड निवासी ग्रामीणों ने बताया कि पावर सब स्टेशन निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है। आगमती के बालू से चहारदीवारी निर्माण व पोल लगाया गया है। इसके कारण पोल बारिश में झुक गया है। तार व इंसुलेटर को जोड़ने में भी लाप’रवाही बरती गई है। इससे बड़ा हा’दसा हो सकता है। ग्रामीणों ने इसकी शिकाय’त आलाधिकारियों से करने की बात कही है। वहीं लाईन मैन मंजर आलम ने बताया कि तार तोड़ने व पोल ठीक करने का काम जारी है। देर रात तक बिजली चालू होने की उम्मीद है।
कनीय अभियंता केसव किशन ने बताया कि 26 अप्रैल को औराई के विशनपुर पावर सब स्टेशन का उद्घाटन हुआ था। अब भी निर्माण कार्य चल ही रहा है। बारिश में मिट्टी खीसकने से पोल झुक गया है और 33 हजार के तार टूटकर गिरे हैं। एनबीपीडीसीएल के प्रोजेक्ट निर्माण कंपनी के कर्मी व अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। मरम्मत का काम जारी है। घटना की जानकारी बड़े अधिकारियों का दी गई है। जल्द ही बैठक कर तमाम खामियों को दूर कर लिया जाएगा।
Be First to Comment