मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह महाविद्यालय में आज 5 मई को डॉ. कपिल देव नारायण सिंह फाउण्डेशन द्वारा तरियानी सपूत कपिल देव बाबू के जन्म भूमि ग्राम गंगाधरमपुर, तरियानी शिवहर में उनकी प्रतिमा का अनावरण एवं प्रथम पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया गया।
भू-राजस्व मंत्री राम सूरत राय के द्वारा आयोजन का उद्धघाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नीरज कुमार सिंह रहे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य डॉ. कपिल देव के अधूरे सपने शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाना था। मंत्री राम सूरत राय ने लोगों से आग्रह किया कि डॉ. कपिल देव का सपना जो अधूरा है शिक्षा के क्षेत्र में उसे पूरा करें। शिक्षा के माध्यम से ही दुनिया के किसी भी श्रेष्ट कोने पर आप जा सकते हैं, शिक्षा सबसे बड़ा गुरुमंत्र हैं।
मुख्य अतिथि नीरज कुमार सिंह ने कहा कि कपिल देव ऐसे महान व्यक्ति थे जिनके शिष्य पुरे शहर में हैं। कपिल देव ने समाज में शिक्षा दान देने का काम किया। इसलिए आज उनके प्रति सबके दिल में बेहद प्यार और इज़्जत हैं। आज इस आयोजन में उनके अनावरण के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद हैं। इस कार्यक्रम में इतनी भीड़ होने की वजह हैं उनका नाम और उनका काम जिसे जानने के बाद लोग विवश हो उठे और खुद को रोक नहीं पाएं।
डॉ. कपिल देव नारायण सिंह के छोटे पुत्र पवन कुमार सिंह ने कहा मेरे पिता की छवी वैसी हैं जैसी आसमान में चमकते हज़ारों तारों में से एक तारे हैं।
इस आयोजन में विधायक विजेन्द्र चौधरी, किशोर कुमार, भूतपूर्व विधायक सोनवरसा, अरुण कुमार सिंह, विधायक बरुराज, नूतन सिंह, डॉ० कमलदेव नारायण सिंह, कामेश्वर नारायण सिंह, उमेश प्रसाद सिंह, प्रोफेसर हरिशचन्द्र कुमार सिन्हा, अवधेश कुमार सिंह, रमेश कुमार, प्राणेश कुमार, पुष्पेश कुमार, प्राणेश, पियुष, पंकज कुमार सिंह, पवन कुमार एवं समस्त गंगाधरमपुर निवासी मौजूद रहे।
Be First to Comment