Press "Enter" to skip to content

बिहार : इस्लामपुर बॉर्डर पर न’शे में धु’त SSB जवान ने की फाय’रिंग, मची भग’दड़

बिहार के जोगबनी के इस्लामपुर बॉर्डर पर न’शे में धु’त एसएसबी 56वीं बटालियन के जवान द्वारा तीन राउंड गो’ली चलाने की खबर आ रही है। फा’यरिंग के दौरान किसी के हता’हत होने की खबर नहीं है।

सूचना मिलने के बाद फारबिसगंज एसडीपी, डीएसपी सहित अन्य अधिकारी घट’नास्थल पर पहुंचकर मामले की छान’बीन में जुटे हैं।

बताया गया कि गो’ली चलने के बाद घट’नास्थल पर भगद’ड़ मच गई। एसपी ने कहा कि ईद को लेकर प्रशासन सतर्कता बरत रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *