भागलपुर : पीपरा बिजवार निवासी नरेश मंडल सड़क दुर्घ’टना में बुरी तरह घाय’ल हो गये। घाय’ल नरेश मंडल का इलाज पलासी पीएचसी में कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नरेश मंडल अपने पत्नी व पुत्र के साथ बाइक पर अररिया जा रहे थे। इसी क्रम में पलासी के आसपास बाइक अनियं’त्रित होकर बिजली पोल से टक’रा गई।
इस कारण नरेश मंडल बुरी तरह घाय’ल हो गया। जबकि उनका पुत्र व पत्नी बाल बाल बच गया। इस बाबत डॉ ने बताया कि घा’यल नरेश मंडल को बेहतर इलाज के लिये अररिया रेफर किया जा रहा हैं।
Be First to Comment