Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर : जैतपुर ¸में अ’चेत मिली किशोरी की मौ’त, किशोर की हा’लत ना’जुक

मुजफ्फरपुर : जैतपुर ओपी क्षेत्र के एक चौर से बुधवार को अचे’तावस्था में बरा’मद किशोरी की गुरुवार को इलाज के दौरान मौ’त हो गई। किशोर की हा’लत अभी नाजुक बनी हुई है। उसका शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Unconscious teenager found dead in Jaitpur teenager 39 s condition is  critical - जैतपुर ¸में अचेत मिली किशोरी की मौत, किशोर की हालत नाजुक

बताया गया कि सुबह किशोरी की स्थिति बिग’ड़ने पर उसे निजी अस्पताल से पटना रेफर किया गया था। लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण परिजन उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले गए थे, जहां उसकी मौ’त हो गयी है। शुक्रवार को श’व का पोस्ट’मार्टम कराया जाएगा। एसकेएमसीएच के इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने मौ’त की पुष्टि की है।

इधर, गुरुवार सुबह को एसडीपीओ जैतपुर, ओपी प्रभारी, डॉग स्क्वायड की टीम, एफएसएल की टीम घट’नास्थल पर पहुंची। वहां काफी देर तक छा’नबीन की। अचे’तावस्था में किशोरी चौर में जिस पोखर के पास मिली थी, वहां से टीम को एक दुपट्टा मिला। जिसे पुलिस ने ज’ब्त कर लिया। उसकी एफएसएल से जांच कराएगी।

पी’ड़िता के पिता ने बताया कि मंगलवार रात करीब आठ बजे खाना बनाने के बाद शौच जाने की बात बोलकर किशोरी घर के पीछे गई थी। काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो उनकी खो’जबीन शुरू की गई। बुधवार की सुबह चौर में पुत्री के अचेता’वस्था में पड़े होने की जानकारी ग्रामीणों से मिली। तभी बगल के गांव के एक व्यक्ति अपनी बोलेरो में उसकी लड़की व लड़के को रखकर ले जा रहे थे। दोनों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ग्रामीणों की माने तो मामला काफी सं’गीन प्रतीत हो रहा है। घ’टना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाएं चल रही हैं। लोग मामले को युवक, किशोरी दोनों के बीच प्रेम प्रसंग से भो जोड़ कर देख रहे हैं। हालांकि किशोर व किशोरी के दो समुदाय से होने के कारण लोगों में आक्रो’श व्याप्त है। किशोर पुलिस अभिरक्षा में इलाजरत है। बयान दिए जाने के बाद का’नूनी कार्र’वाई की जाएगी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *