Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर : रसोई पर महंगाई की मार, प्रभावित हो रहा महिलाओं का घरेलू बजट

मुजफ्फरपुर : खाद्य सामग्रियों व सब्जियों पर लगातार बढ़ रही महंगाई के कारण महिलाओं का घरेलू बजट गड़बड़ा रहा है। किराना में सरसों तेल और रिफाइन सहित दाल की बढ़ रही कीमत से ये वस्तुएं आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही है। सब्जियों के दाम बढ़कर चार गुना अधिक हो गए हैं। रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं।

किराना दुकान के लिए भी मुश्किल होगा टैक्स चोरी करना - even-kirana-shops-will-find-it-hard-to-evade-taxes-now  | Economic Times Hindi

गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार बढ़ती महंगाई से क’राह रहे है। खाद्य सामग्री व सब्जियों की महंगाई ने घरेलू बजट की कमर ही तोड़ दी है। जो गृहणी दाल व सब्जी के भाव कम होने पर कुछ पैसे बचा लेती थीं, अब महंगाई ने इस बचत पर अंकुश लगा दिया है। आम लोग यह समझ नहीं पा रहे कि आखिर इस महंगाई में बजट को कैसे संतुलित किया जाए। दुकानदार इस हाल में बढ़े डीजल व पेट्रोल के दामों को इसका जिम्मेदार मान रहे हैं।

महंगाई की मार पड़नी शुरू, डीज़ल के बढ़ते दाम ने फल और सब्जी के भाव में लगाई  आग - Hike in fuel prices making vegetables fruits costlier in Delhi Leading  to inflation –

पेट्रोल, डीजल का दाम बढ़ने से माल भाड़े पर सीधा असर पर पड़ा है। इस कारण नमक, दाल से लेकर खाने वाले तेल और अन्य खाद्य सामग्री की कीमत काफी बढ़ी है। कारोबारी द्वारा बताया गया कि बाजार में किराना वस्तुओं की कीमतों के बढ़ने के कारण इनके थोक भाव में तेजी आना है और जब थोक भाव बढ़ेगें तो खुदरा कारोबार में तेजी आना तय है।

Chhattisgarh News | Ration shops will become grocery stores, Noodles,  snacks, razor stationery will be available | राशन दुकानें बनेंगी किराना  स्टोर, नूडल्स, नमकीन, रेजर से लेकर स्टेशनरी तक सब ...

बताया जा रहा लगभग सभी खाद्य वस्तुओं की कीमतों में पांच से छह प्रतिशत तक की तेजी आ गई हैं। बाजार में बढ़ी कीमतों का असर अब रसोई पर दिखता है। लोग अपने बजट में कटौती करने लगे हैं। पहले जहां वे किलो में खरीदते थे वहीं अब आधा किलो में काम चलाने लगे हैं।

महिलाओं का कहना हैं कि मंहगाई चरम पर है। सरकार महंगाई पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। गरीब हो या मध्यम वर्ग इस महंगाई से सभी परेशान है। घरेलू उपयोग के वस्तु और किराना सामानों की कीमतें काफी बढ़ गई हैं। ज्यादा महंगाई बढ़ी तो आम आदमी की परेशानी भी बढ़ जाएगी, सरकार ठोस कदम उठाए।  रसोई गैस के साथ-साथ खाने-पीने के अन्य वस्तुओं के भी दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में मध्यम वर्गीय परिवार के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BUSINESSMore posts in BUSINESS »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *