कोरोना के कारण ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया कॉलेज में क्वारंटाइन हुए एक कोरोना संदिग्ध ने सातवीं मंजिल से कूद कर आत्मह’त्या कर ली है। इस घटना के बाद वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। इधर, पुलिस ने बताया कि गलगोटिया कॉलेज में बने क्वारंटाइन सेंटर से एक शख्स कूद गया है। इससे उसकी मौ’त घटना स्थल पर ही हो गई है। इस शख्स को कोरोना संक्रमण के शक में क्वारंटाइन किया गया था। हालांकि अभी तक कोरोन की पुष्टि नहीं हुई थी।
हॉट स्पॉट सील होने के बाद आ रहे 200 कॉल प्रतिदिन
इधर लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस की आपातकालीन सेवा डायल 112 का भी रोल बढ़ा है। लोग लॉकडाउन में डायल-112 पर राशन, खाना, दवाई, खाना नहीं होने, अस्पताल जाने के लिए टैक्सी नहीं मिलने, रक्त का इंतजाम करने व मुनाफाखोरी कर रहे दुकानदार की शिकायत कर रहे हैं। हालांकि इंटीग्रेटेड कॉल सेंटर बनने के बाद 112 पर शिकायत का अंबार कम हुआ है। लेकिन, अधिकांश लोग खाना व राशन नहीं होने की शिकायत 112 से कर रहे हैं। पहले जहां आटा व राशन के लिए दो हजार फोन आते थे, वहीं कोरोना के हॉट स्पॉट एरिया को सील किए जाने के बाद राशन के लिए करीब दो सौ फोन प्रतिदिन आ रहे हैं।
इंट्रीग्रेटेड नंबर पर संपर्क करने की सलाह
डीसीपी ट्रैफिक राजेश एस ने बताया कि लॉकडाउन के पहले दिन महज 250 के करीब लोगों ने मदद के 112 पर कॉल किया था। वहीं, 10 दिन बाद करीब 4300 लोगों ने मदद के लिए कॉल किया। जिन लोगों ने राशन और खाने के लिए कॉल किया उनके घर तत्काल मदद पहुंचाई गई है। साथ कई लोगों ने गर्भवती महिलाओं, बच्चों को अस्पताल पहुंचाने के लिए भी मदद मांगी। इसके लिए लोगों ने112 का धन्यवाद भी किया है। शहरवासियों से अपील है कि आपातकालीन समय में लोग कॉल करके मदद मांग सकते हैं। लेकिन राशन और दवा खत्म होने की मांग की शिकायत जिला प्रशासन के इंटीग्रेटेड हेल्पलाइन नंबर पर ही करें।
Source: Jagran
Be First to Comment