बिहार के कई जिलों में मंगलवार की रात अचानक मौसम में परिवर्तन के साथ आंधी पानी और ओलावृष्टि से किसानों को काफी नुकसान पहुंचा। कई जिलों में गेहूं, मक्का, आम, लीची और अन्य फसलों के नुकसान की घट’नाएं हुई।
इस बीच मुजफ्फरपुर में तेज आंधी के बीच बिजली गिरने से कुढनी प्रखंड के इमादपुर गांव में अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, गांव में एक ताड़ के ऊंचे पेड़ पर बिजली गिर गई। लोगों को इसका अंदाजा नहीं लगा। लेकिन कुछ देर में ही ताड़ के पेड़ में आ’ग लग गई। देखते देखते ताड़ का हरा भरा पेड़ आ’ग का गोला बन गया।
पेड़ के ऊपरी हिस्से में लगी आ’ग हवा की वजह से तेज हो गई और तेज लप’टें उठने लगीं। हवा बहने के कारण आ’ग के शोले पेड़ से अलग होकर इलाके में फैलने लगे जिससे आसपास के कई गांवों में अ’फरा तफ’री की स्थिति उत्पन्न हो गई।
आंधी के कारण बिजली चली गई थी इसलिए रात के अंधेरे में दृश्य और भया’वह बन गया था। ऊंचाई पर होने की वजह से आ’ग बुझाने का कोई उपाय नहीं सूझ रहा था। लेकिन बारिश होने पर आ’ग धीरे-धीरे बुझ गई उसके बाद लोग चैन से सो सके।
Be First to Comment