मुजफ्फरपुर जिले के एल.एन मिश्रा कॉलेज के छात्रों द्वारा फार्म विला सभागार में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, डांसिंग, सिंगिंग, और खेल की प्रस्तुति दी गई। सभी बच्चो ने अपनी खुशी से हिस्सा लिया और अपने हूनर से सबका दिल जीत लिया।
बीबीए के फाइनल इयर के छात्रों ने मिलकर इस कार्यकर्म का आयोजन किया। A to Z कंसल्टेंसी के निर्देशक रजनीश सिंह ने कहा कि छात्रों के बीच इस तरह का कार्यक्रम आयोजित होने से उन्हें उत्साह मिलता हैं। बिहार एवं मुजफ्फरपुर के छात्र-छात्राएं आगे बढ़े और उसके लिए पूरा सहयोग उपलब्ध कराया जायेगा।
A to Z कंसल्टेंसी के द्वारा बीटेक,एमबीए, बीबीए, एमसीए का पुरे भारत में एडमिशन उपलब्ध करवाती हैं। विदाई समारोह के व्यस्थापक प्रिंस प्रणव, आदित्य रंजन, आयुष राज, ऋषव कश्यप के सहयोग से कार्यकर्म संपन्न हुआ।
Be First to Comment