कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को लेकर जारी लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान भोजपुर (Bhojpur) जिले में रविवार को लोगों ने एक राशन लूट लिया. राशन देने में कोताही बरतने से नाराज ग्रामीणों ने एक पीडीएस दुकान (PDS Shop) में रखे अनाज पर न केवल हमला बोला बल्कि उसे लूट भी लिया. घटना जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव की है जहां ग्रामीणों ने सरकार के द्वारा दिए जाने वाले मुफ्त राशन की डीलर से मांग की. इस दौरान डीलर ने उठाव नहीं होने का हवाला देते हुए राशन देने से मना कर दिया.
डीलर की बात से गुस्साए ग्रामीणों ने डीलर के यहां पहले से रखें कई बोरे अनाज को लूट लिया और फरार हो गए. बात यहीं तक नहीं रुकी और गुस्साए ग्रामीणों ने डीलर की धुनाई भी कर दी. गुस्साए ग्रामीणों ने इस दौरान डीलर और उसके समर्थकों पर ईंट-पत्थर भी चलाए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया.
नाराज ग्रामीणों के मुताबिक डीलर कभी भी राशन ग्रामीणों में नहीं बांटता है और लगातार कालाबाजारी करता है जबकि डीलर कृष्णा सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताते हुए कहा है कि मुफ्त राशन का अभी उठाव नहीं हुआ है जिस वजह से वो ग्रामीणों को राशन नहीं दे रहे हैं. हालांकि पुलिस ने इस पूरे घटना पर मुफस्सिल थाना में एक मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच में जुट गई है. फिलहाल इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थित व्याप्त है.
Source: News18
Be First to Comment