मुजफ्फरपुर : शहर में सड़क किनारे अवै’ध पार्किंग की वजह से जाम की स्थिति बन जाती हैं जिससे लोगों को काफी परे’शानी का सामना करना पड़ता हैं।
इससे निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक थाने की पुलिस ने गुरुवार को शहर में अवै’ध पार्किंग के खि’लाफ अभियान चलाया। डीएम आवास रोड, जीरोमाइल और कलमबाग रोड में 12 कार की तस्वीर ई-चालान डिवाइस से ली।
मशीन से वाहन के नंबर के आधार पर उसके मालिक को उसी समय ई-चालान क’टने का मैसेज भेजा गया। ट्रैफिक थानेदार ने बताया कि अवै’ध पार्किंग के लिए 2500 रुपये का ई-चालान वाहन मालिकों का भेजा गया है।
वाहन मालिक जब वाहन का इंश्योरेंस या अन्य कागजात बनाने जाएंगे तो उनसे ई-चालान की राशि जोड़कर वसू’ल कर ली जाएगी। यह वसूली जिला परिवहन कार्यालय से होगा। इसके लिए विधिवत नोटिस भी जारी की जाएगी।
Be First to Comment