गर्मी के मौसम में भी संतरा व मौसमी की कीमत सौ रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गई हैं। राजधानी की फल मंडियों में बिकने वाले ज्यादातर फलों की कीमत 80 रुपये प्रति किलो से ज्यादा है। लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों के कारण फलों की ढुलाई महंगी होती जा रही है।
22 मार्च से 31 मार्च के बीच आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र आदि से आने वाले फलों की ढुलाई पर दस हजार रुपये प्रति ट्रक ज्यादा खर्च करना पड़ रहा था। जो अप्रैल में बढ़कर बीस हजार रुपये प्रति ट्रक हो गया है।
पटना फ्रूट एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिकांत प्रसाद कहते हैं कि प्रत्येक फल की कीमत पटना में पांच रुपये ज्यादा ढुलाई के कारण हो गयी है। इसके अलावा अंगूर और संतरा का मौसम समाप्त हो रहा है। इसलिए इसकी आवक महाराष्ट्र से लगातार कम हो रही है।
इसके कारण फलों की कीमतें लगातार चढ़ रही हैं। आम, खरबूज और बेल की नई फसल आने वाली है लेकिन मौसम की मा’र के कारण उत्पादन पर असर पड़ने के कारण नए मौसमी फलों की कीमतें कम नहीं हो रही है। फलों के व्यापारी कहते हैं कि इस बार आंध्र प्रदेश में वक्त से पहले तीखी धूप के कारण आम का काफी मंजर बर्बा’द हो गया है। आम का उत्पादन प्रभावित होने के कारण इस बार इसके दाम पहले की तुलना में ज्यादा हैं।
फल अप्रैल(रु./किग्रा.) 2022 अप्रैल 2021
- संतरा 80-100 80 120
- मौसमी 80-100 60-80 60
- अंगूर 120 100
- सेब 120-160 100-120
- अमरूद 80-100 80-100
- केला 60-80 40-60
- अनार 120-150 100-120
- अनानास 100-120(जोड़ा) 80-100
- पपीता 40-50 30-40
- तरबूज 25-30 20-25
Be First to Comment