बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सिवान की बात करें तो यहां अभी तक 29 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें पांच स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। सिवान कोरोना का हॉट स्पॉट बनकर उभरा है। इस बीच पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती सिवान की एक संदिग्ध महिला मरीज अस्पताल से भाग गई है।
विदित हो कि बिहार में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 64 हो गई है। इनमें केवल सिवान के 29 मामले शामिल हैं। बिहार में कोरोना के इस हॉट स्पॉट पर राज्य सरकार की खास नजर है। यहां लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। सीमाएं सील कर दी गईं हैं तथा ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
पटना के अस्पताल से सिवान की संदिग्ध मरीज भागी
पटना के पीएमसीएच के जनरल वार्ड में तीन दिनाें से भर्ती 40 साल की एक महिला को सर्दी-खांसी की शिकायत थी। डॉक्टर संदेह के आधार पर उसका सैंपल लेकर कोरोना की जांच कराना चाह रहे थे। इसकी प्रक्रिया याुरू ही की गई थी कि वह सैंपल देने और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए जाने के पहले भाग गई। पीएमसीएच प्रशासन ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है। पटना पुलिस ने मामला दर्ज कर सिवान पुलिस से संपर्क साधा है।
Source: Jagran
Be First to Comment