Press "Enter" to skip to content

बिहार : सभी जिलों के पुलिस लाइन में अब उतर सकेगा हेलिकॉप्टर, बनेंगे हेलीपैड

बिहार सरकार ने सभी जिलों को विमान सेवा से जोड़ने की व्यापक योजना तैयार की है। ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि रात के समय भी जिलों में हैलीकॉप्टर लैंडिंग करायी जा सके। आपदा सहित अन्य कार्यों को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों के पुलिस लाइन में हेलीपैड के निर्माण की योजना तैयार की गयी है।

Manoj Tiwari ke helicopter ki Emergency landing मनोज तिवारी के हेलीकॉप्टर  की इमरजेंसी लैंडिंग, कंट्रोल रूम से टूट गया था संपर्क - Navbharat Times

मिली जानकारी के मुताबिक, रात के समय भी हेलीकॉप्टर की लैंडिंग और उड़ान को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस लाइन में स्थापित होने वाले हेलीपैड पर नाइट लैंडिंग की व्यवस्था की जायेगी। बिहार में बाढ़ और भूकं’प जैसी आपदाओं को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की जा रही है, जिससे किसी भी समय राहत पहुंचायी जा सके। मंत्रिमंडल सचिवालय ने 2022-23 में जिलों के पुलिस लाइनों में नाइट लैंडिंग के साथ हेलीपैड बनाने की स्वीकृति दी है।  सरकार की ओर से नागर विमानन पर होने वाले खर्च में मशीन और उपकरणों पर इस वित्तीय वर्ष में कुल 24 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान रखा गया है। इसी प्रकार से हवाई अड्डों के मुख्य निर्माण के लिए राज्य योजना से 172 करोड़ 16 लाख राशि का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार से हवाई अड्डों की संरचना विकास के लिए सरकार द्वारा 196 करोड़ 16 लाख का प्रावधान किया गया है।  विभाग द्वारा इसके साथ ही उड्डयन संस्थान के लिए सिमुलेटर की खरीद की जायेगी, जिससे प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके अलावा निदेशालय स्तर पर बिहार उड्डयन संस्थान एवं वायुयान संगठन के लिए तीन हैंगर का निर्माण और शैक्षणिक भवन एवं निदेशालय के प्रशासनिक भवन के निर्माण के लिए भी राशि का प्रावधान किया गया है। 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *