Press "Enter" to skip to content

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि मरी’जों पर पड़ी भा’ड़ी, एंबुलेंस का किराया 10 फीसदी तक बढ़ा

बिहार : डीजल-पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि मरीजों की सेहत पर भारी पड़ने लगी है। कई एंबुलेंस संचालकों ने किराया बढ़ा दिया है।

 

bihar ambulance service issue for corona positive in bihar private ambulance  service taking extra charges know corona latest news skt | बिहार में कोरोना  मरीजों से मनमाना किराया वसूल रहे निजी एंबुलेंस

 

मिली जानकारी के मुताबिक, राजाबाजार के एक निजी अस्पताल से ब्रह्मपुर (बक्सर) की दूरी 90 किमी है। वहां से एक मरीज 2500 रुपए किराया देकर एक सप्ताह पहले आया था।

 

मरीज के परिजन जवाहर राय ने बताया कि सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर उससे किराया 3500 रुपये मांगा गया। बहुत करने पर तीन हजार रुपये किराया तय हुआ। एंबुलेंस संचालक ने बताया कि डीजल महंगा होने से किराया बढ़ाना मजबूरी है।

सड़क, ट्रेन और एयर एंबुलेंस के संचालक शिवेक कुमार ने बताया कि डीजल-पेट्रोल के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी से अब पुरानी दर पर एंबुलेंस चलाना मुश्किल हो रहा है।

आगामी सोमवार को एंबुलेंस संचालकों संग बैठक भी हो रही है। इसमें कम से कम पांच प्रतिशत और अधिकतम 10 प्रतिशत तक किराया बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा। यह दर मंगलवार से प्रभावी होगी।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *