मुजफ्फरपुर : अहियापुर के झपहां ओपी के सामने सोमवार सुबह सात बजे वाहन चेकिंग के दौरान बड़ा हा’दसा हो गया। ट्रक की ठो’कर से बेका’बू बोलेरो ने चेकिंग के लिए बाइक के साथ खड़े शिक्षक को रौं’द दिया। शिक्षक की मौके पर ही मौ’त हो गई। करीब 100 मीटर तक शिक्षक का श’व व बाइक एनएच पर घसी’टता रहा।
मिली जानकारी के मुताबिक, शिक्षक की पहचान आलोक रंजन (30) के रूप में हुई हैं। हा’दसे के बाद आक्रो’शित लोगों ने मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच 77 को जा’म कर दिया। पुलिस पर वसू’ली की नी’यत से शिक्षक को सड़क पर आधा घंटे तक रोके रखने का आरो’प लगाकर पुलिस वैन को फूं’क, पुलिस पर हम’ला कर दिया। इसमें नगर डीएसपी, अहियापुर थानेदार समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी ज’ख्मी हो गए। इसके बाद पुलिस ने फा’यरिंग की। ह’मले से भ’ड़की पुलिस ने भी उपद्र’वियों को दौड़ा-दौड़ा कर पी’टा। पी’ड़ित परिवार के भी कई लोग चो’टिल हैं। उनका एसकेएमसीएच में इला’ज चल रहा है। करीब तीन घंटे तक ब’वाल चला।इसके बाद पुलिस ने श’व को क’ब्जे में लेकर पोस्ट’मार्टम के लिए भेज दिया। इससे पहले पुलिस ने उप’द्रव के आ’रोप में कई परिजनों को हिरा’सत में ले लिया था जिसके कारण दोपहर तक श’व का पोस्टमा’र्टम नहीं हो सका। इसके बाद पुलिस ने मृ’तक आलोक रंजन के पिता को बां’ड पर छो’ड़ा, फिर देर शाम श’व का पोस्ट’मार्टम हुआ। ख़बरों के मुताबिक, आलोक रंजन हथौड़ी थाना क्षेत्र के नरमा गांव के रहने वाले थे। वह मीनापुर के राघोपुर में शिक्षक थे। हर दिन अहियापुर स्थित डेरा से बाइक से स्कूल जाते थे। गांव में श’व पहुंचते ही को’हराम मच गया। मामले में देर शाम तक पी’ड़ित परिवार का ब’यान नहीं हो सका है। हा’दसे के बाद चालक बोलेरो लेकर फ’रार हो गया। ट्रक को पुलिस ने ज’ब्त किया है।विधि व्यवस्था बिगा’ड़ने व वाहन ज’लाने के मामले में एफआइआर दर्ज की जाएगी। पूरे मामले की जांच करायी जा रही है। जांच के दौरान दो’षी पाए जाने पर पुलिस पदाधिकारी व जवान के खि’लाफ भी का’र्रवाई होगी।
Be First to Comment