नई दिल्ली: देश में हर दिन कोरोना वायरस का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया बेहाल है। ताजा आंकड़ों के अनुसार विश्व में अब तक वायरस से 88,338 लोग जान गंवा चुके हैं और 15,11,104 संक्रमण का शिकार हैं। कोरोनावायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में अपने घरों से बाहर निकल कर पुलिस अधिकारी ही असली सुपरहीरो की तरह नागरिकों की मदद करने में जुटे हुए हैं।
जरूरतमंद लोगों के लिए सिलती हैं मास्क
वहीं एक महिला पुलिसकर्मी ऐसी भी है जो दिनभर अपनी ड्यूटी करती है और फिर शाम में ड्यूटी खत्म होने के बाद जरूरतमंद लोगों के लिए मास्क सिलती हैं । एक ट्विटर यूजर ने इस महिला कॉन्स्टेबल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”महिला पुलिसकर्मी का नाम सृष्टि स्रोतिया है। सृष्टि मध्यप्रदेश के सुरई ग्रामीण पुलिस थाने में कार्यरत हैं और वह अपनी ड्यूटी के बाद जरूरतमंद लोगों के लिए मास्क बनाती हैं। ये मास्क वह उन लोगों के लिए बना रही हैं जिनके पास मास्क नहीं हैं’। मास्क बनाते महिला की तस्वीर वायरल होने के बाद हर कोई तारीफ कर रहा है। लोगों का कहना है कि यह है हमारे देश के असली हीरो।
Source: Punjab Kesari
Be First to Comment