ओडिशा में सरकार ने लिया बड़ा फैसला, राज्य में लॉक डाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है, वही लॉक डाउन बढ़ाने वाला देश का पहला राज्य बना. राज्य में कोरोना वायरस के अब तक 42 मामले सामने आये है। अधिकारियों ने बताया कि भुवनेश्वर में पांच क्षेत्रों को सील किया गया है जिनमें 7,992 मकान हैं और इन क्षेत्रों को प्रसार नियंत्रण क्षेत्र घोषित किया गया है। भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि उसने कोरोना वायरस की स्थिति का पता लगाने के लिए लगभग 4,000 लोगों की निगरानी
आपको बता दे की बुधवार को ओडिशा में पहले कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गयी थी. वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। प्रदेश में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 42 तक पहुंच गई है। राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से ट्वीट कर मंगलवार को यह जानकारी दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इलाज के दौरान एक 72 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। मृतक व्यक्ति का घर भुवनेश्वर झापड़ा इलाके में है। 4 अप्रैल को श्वास लेने में तकलीफ होने के बाद उक्त व्यक्ति को भुवनेश्वर एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था। यहां पर इलाज के दौरान ही इस व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। मृत्यु के बाद एमआरसी ने कोरोना परीक्षण के लिए उसके नमूने को संग्रह किया गया था। यह नमूना परीक्षण के बाद पता चला है कि यह बुजुर्ग व्यक्ति कोरोना से संक्रमित था। मृतक व्यक्ति का शव फिलहाल एम्स अस्पताल के शवगार में रखा गया है।
झारपड़ा के इस बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के बाद अब स्थानीय प्रशासन ने उसके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश शुरु कर दी है। इसके साथ ही झारपड़ा इलाके को कंटेनमेंट करने की प्रक्रिया भी शुरु कर दिए जाने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ट्वीट कर दी गई है।
यहां उल्लेखनीय है कि यह व्यक्ति 4 अप्रैल से एम्स में भर्ती था मगर राज्य सरकार या फिर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। खबर के मुताबिक प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 42 तक पहुंच गई है।
भुवनेश्वर में पहचान किया गया अन्य एक मरीज यूनि-4 मधुसूदन नगर इलाके का रहने वाला है, जिसकी उम्र 45 साल है। इसमें भुवनेश्वर से 34 मरीज शामिल हैं। दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है। कोरोना से प्रभावित इलाके को सील कर सैनीटाइज किया जा रहा है। लोगों को घर से बाहर न निकलने के लिए सलाह दी जा रही है।
Be First to Comment