Press "Enter" to skip to content

होली में खुशखबरी : सरसों, सोयाबीन, मूंगफली तेलों के भाव औंधेमुंह गिरे

होली से पहले थोक मंडियों में सरसों, सोयाबीन, मूंगफली समेत लगभग सभी खाद्या तेल सस्ते हो गए है। मूंगफली तेल 20 रुपये और सोयाबीन रिफाइंड के भाव में 40 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी हुई।

mustard oil price: Edible Oil Price: oilseeds prices fall last week due to  cheap imports - सस्ते आयात से बीते सप्ताह तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट -  Navbharat Times

दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को खाद्य तेलों की कीमतों में चौतरफा गिरावट का रुख देखने को मिली और दाम नुकसान दर्शाते बंद हुए ।जबकि,  इंदौर अनाज मंडी में मंगलवार को चना कांटा के भाव में 75 रुपये प्रति क्विंटल की कमी हुई।  मसूर 50 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी।बाजार सूत्रों द्वारा मिली जानकारी में बताया गया कि मलेशिया एक्सचेंज में लगभग साढ़े तीन प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि शिकॉगो एक्सचेंज लगभग दो प्रतिशत नीचे था। विदेशी बाजारों में गिरावट के रुख से स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में मंदी का रुख कायम हो गया और लगभग सभी खाद्य तेल-तिलहनों के भाव नुकसान दर्शाते बंद हुए।

सरसों तेल की कीमतों में पर्याप्त गिरावट, नई फसल आने तक दाम में उठापटक जारी  रहने की उम्मीद | TV9 Bharatvarsh

सूत्रों के मुताबिक, आयातित तेल के मुकाबले देशी तेल सस्ते हैं और मंडियों में मंगलवार को सरसों की रिकॉर्डतोड़ आवक हुई। मंडियों में सरसों की आवक लगभग 15 लाख बोरी थी। इंदौर के खाद्य तेल बाजार में मूंगफली तेल 20 रुपये और सोयाबीन रिफाइंड के भाव में 40 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी हुई। कपास्या खली 25 रुपये प्रति 60 किलोग्राम सस्ती बिकी।

Share This Article
More from BUSINESSMore posts in BUSINESS »
More from NationalMore posts in National »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *