Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर : ताला तो’ड़कर मोबाइल दुकान से लाखों की चो’री

मुजफ्फरपुर : बखौ’फ चो’रों ने अहियापुर थाना के जीरो माइल चौक स्थित मोबाइल शॉप को नि’शाना बनाया। मंगलवार की रात दुकान के शटर में लगे ता’ला को तो’ड़कर चो’री की वा’रदात को अं’जाम दिया। चो’रों ने दुकान से 25 लाख रुपये के स्मार्ट फोन चो’री कर लिए।

muzaffarpur breaking news thieves targeted mobile shop at took away  smartphones worth 25 lakhs - मुजफ्फरपुर में बेखौफ चोर, थाने से चंद कदम की  दूरी पर मोबाइल शॉप को बनाया निशाना, 25

साथ ही गल्ला तो’ड़कर उसमें रखा गया 50 हजार कै’श भी गा’यब कर दिया। इसकी जानकारी सुबह में स्थानीय दुकानदारों ने दुकान के मालिक सुबोध कुमार को दी। फिलहाल मामले में अहियापुर थाने की पुलिस छा’नबीन में जुट गयी है।

Lakhs including cash stolen from mobile shop in Muzaffarpur police combing  footage

दुकानदार सुबोध कुमार ने बताया कि उनकी दुकान अहियापुर थाना से महज 100 मीटर पहले है। रोज की तरह रात आठ बजे दुकान बंदकर घर चले गये थे। सुबह सात बजे स्थानीय दुकानदारों ने दुकान का शटर खुला होने की जानकारी दी। जब दुकान पहुंचे तो पाया कि रै’क से मोबाइल सेट गाय’ब था। वहीं, दर्जनों मोबाइल के कवर को निकालकर चो’रों ने कांउटर के नीचे फें’क दिया था। पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज करने में आ’नाकानी भी कर रही है। सूचना के बावजूद अहियापुर थाने की पुलिस थाने से 100 मीटर की दूरी पर दोपहर तक नहीं पहुंची है। हालांकि, थानेदार विजय ने बताया कि सूचना पर पुलिस पार्टी को भेजा गया है। कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट मिलने पर आगे की कानूनी का’र्रवाई की जाएगी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *