Press "Enter" to skip to content

भागलपुर ब्ला’स्ट : कोलकाता की बा’रूद से हुआ था धमा’का, जानें पूरा मामला

भागलपुर में पिछले विगत हुए धमा’के  मामले में भागलपुर पुलिस कोलकाता पहुंची है। चा’रकोल सहित विस्फो’टक में इस्तेमाल होने वाले मटेरि’यल की सप्लाई करने वाले से पुलिस कोलकाता में पू’छताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो कोलकाता में पुलिस ने चार लोगों को हिरा’सत में लिया है और उससे पूछ’ताछ की जा रही है। इस मामले में बुधवार को गिर’फ्तार किये गये आशीष की निशा’नदेही पर भागलपुर पुलिस की टीम कोलकाता पहुंची है।

Bhagalpur Bomb Blast: भागलपुर बम धमाकों के पीछे आतंकी साजिश तो नहीं? पढ़ें  विस्फोट की इनसाइड स्टोरी - is bhagalpur bomb blast due to firecrackers or a  terrorist act here is all

मिली जानकारी के मुताबिक, टीम में दो थानेदार शामिल हैं। इधर, गुरुवार को एसएसपी व एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस ने आशीष के घर छा’पेमारी कर बा’रूद ब’रामद की है। पुलिस अभी यह मानकर जांच कर रही है कि भागलपुर ब्ला’स्ट में कोलकाता से लाई गई बा’रूद से धमा’का हुआ था। इस मामले में पक’ड़े गये आशीष ने बारू’द उपलब्ध कराने वाले और उसकी खरीद करने वाले लगभग एक दर्जन लोगों के नाम पू’छताछ में पुलिस को बताए हैं। उसने बताया है कि वह चा’रकोल पाउडर और विस्फो’टक में इस्तेमाल होने वाले अन्य मटे’रियल कोलकाता से लाता था।

Bhagalpur Blast: भागलपुर में एक के बाद एक कई धमाके, 10 की मौत

भागलपुर सामान लाने के बाद यहां कई पटा’खा निर्माता उससे मटेरियल खरीदते थे। उसने जिन लोगों के नाम बताये हैं, पुलिस उन सभी जगहों पर छा’पेमारी के लिए पहुंच रही है। उसके बया’न के अनुसार शहर के कई लोग पुलिस के नि’शाने पर आ गये हैं, जो उससे बा’रूद की ख’रीद किया करते थे। पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि कई साल पहले विस्फो’टक अधिनियम के एक के’स में आशीष के रिश्तेदार अभियुक्त थे।भागलपुर ध’माके को लेकर अवै’ध पटा’खे और बा’रूद की खोज में पुलिस ने गुरुवार को कई जगहों पर सर्च अभियान चलाया। इस घ’टना के नामजद अभियुक्त मो. आजाद के कोर्ट में सरें’डर करने के बाद पुलिस ने पू’छताछ के लिए उसे तीन दिन के रिमां’ड पर लिया है। उससे शहर के ही एक थाने में पूछ’ताछ की जा रही है। कई घंटों की पूछता’छ के बाद भी उसने पुलिस को कुछ खास नहीं बताया है। 

Share This Article
More from BHAGALPURMore posts in BHAGALPUR »
More from BIHARMore posts in BIHAR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *