कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन का आज सातवां दिन है। दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 35 हजार के पार जा पहुंचा है। भारत में भी लगातार केस बढ़ रहे हैं। अब तक इस खतरनाक वायरस की वजह से देश में 30 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं निजामुद्दीन के मरकज तबलीगी जमात में शामिल होने वाले कई लोगों में संक्रमण की आशंका है। लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें…
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मरकज बिल्डिंग में लगभग 1500 लोग थे जिनमें से 300 से ज्यादा को अस्पताल ले जाया गया है और बाकी को क्वैरंटीन में रखा जाएगा।
We are not certain of the number but it is estimated that 1500-1700 people had assembled at Markaz building. 1033 people have been evacuated so far – 334 of them have been sent to hospital & 700 sent to quarantine center: Satyendar Jain, Delhi Health Minister #Coronavirus pic.twitter.com/LgbQl7hpTX
— ANI (@ANI) March 31, 2020
दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात प्रचारक के धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले तेलंगाना में उन छह लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई है। इस खबर ने पूरे देश में हड़कंप मचा कर रख दिया है। तबलीगी जमात दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में 13 मार्च से 15 मार्च के बीच धार्मिक सभा में भाग लिया था। इस मामले ताजा अपडेट देते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा, निजामुद्दीन मरकज भवनऔर निजामुद्दीन में मेडिकल टीम और पुलिस मौजूद है। फिलहाल 860 लोगों को अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है, 300 को शिफ्ट करना बाकी है। इस महीने के शुरू में मरकज में लगभग 2500 लोग एक समारोह में शामिल हुए थे। जिन सबपर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। वहीं 185 लोगों का कोरोना टेस्ट भी करवाया जा रहा है।
Source: NDTV
Be First to Comment