मुजफ्फरपुर शहर में दिलद’हला देने वाली घट’ना को अपरा’धियों ने अंजाम दिया। घ’टना टाउन थाना क्षेत्र के तिलक मैदान रोड की है। उस समय परचून व्यवसायी गोविंद कुमार (35) अपनी दुकान बंद कर घर पहुंचे ही थे। उसी दौरान अप’राधियों ने ठीक उनके घर के बाहर दरवाजे पर पीछे से एक गो’ली मा’री। वे स्कूटी से गि’रे और अ’चेत हा’लत में सड़क पर प’ड़ गए। गो’ली चल’ने की आवा’ज सु’नकर आसपास से काफी संख्या में लोगों की भी’ड़ जु’ट गई। इसी बीच बाइक सवार दो अप’राधी वहां से भाग निकले।
मिली जानकारी के मुताबिक, घ’टना रविवार रात 8 बजे के करीब की हैं जब घ’टना को अंजा’म देने के लिए अप’राधी व्यवसायी का दो घंटों से पी’छा कर रहे थे। तिलकमैदान रोड में व्यवसायी के आवास वाली गली से लेकर काली कोठी में दुकान के आसपास का पुलिस ने सीसीटीवी फु’टेज खंगा’ला है। तीनों फु’टेज में बाइक चला रहा नीला जैकेट में हेलमेट पहने और पीछे बैठा अप’राधी लाल शर्ट में दिखाई दिए है। सीसीटीवी फुटे’ज में गोविंद कुमार के घर पहुंचने के ठीक बाद नीला जैकेट वाला बाइक सवार अप’राधी गली में जाते हुए दिखे है। बता दें, पुलिस ने इस गली में दो अलग-अलग सीसीटीवी से फुटेज लिया है। व्यवसायी के आवास वाली गली से निकलकर दो सड़क जवाहरलाल रोड में निकलती है और एक तिलकमैदान रोड में। तीनों मुहाने के पास का सीसीटीवी देखा गया है। इसी तरह पुरानी बाजार नाका के सामने काली कोठी में दुकान के पास के सीसीटीवी भी देखे गए हैं। मृ’त व्यवसायी के बड़े भाई गणेश कुमार द्वारा मिली जानकारी में बताया गया हैं कि वह घ’टना से 15 मिनट पहले ही सरैयागंज से अपने घर पहुंचे थे। उस समय भी उन्हें तिलक मैदान के सामने वाली गली में एक बाइक सवार खड़ा दिखा था। लेकिन, उन्हें कुछ श’क नहीं हुआ। वा’रदात के बाद बाइक से भा’गने के दौरान अप’राधी गली के मुहाने पर संतु’लन बिग’ड़ने से गि’रा लेकिन ग’ली सुन’सान होने के कारण उसे कोई प’कड़ने वाला नहीं था। इस तरह अप’राधी जवाहरलाल रोड की ओर भा’ग निकले।मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को बताया है कि गोविंद स्कूटी से उतरने के बाद डिक्की से टिफिन और झोला निकाल रहे थे। इसी दौरान झोला लेने के लिए गोविंद से बक’झक हुई तो वह ते’जी में घर के अंदर भाग’ना चाहा। इसी दौरान पीछे से अप’राधी ने गो’ली चला’ई जो गोविंद के पी’ठ में लगी। छा’नबीन के दौरान मोहल्ला के लोगों ने दो गो’ली च’लने की आ’वाज सुन’ने की भी बात बताई। पुलिस को मौके पर ही स्कूटी की चा’बी भी मिली। पुलिस को दुकान व स्कूटी की चाबी भी मौके पर ही मिल गई है।
घट’ना को अंजा’म देने वाले अ’पराधी के शा’तिर शूट’र होने की पुलिस को आशं’का है। पीठ के अलावा सी’ने में भी ज’ख्म मिला है। बताया गया कि नगर थानेदार शाम 3.10 बजे थाने से तीन दिनों की छुट्टी पर पटना निकले थे। वह घट’ना के समय पटना पहुंच चुके थे। वा’रदात के बाद एसएसपी ने थानेदार की छुट्टी र’द्द कर उन्हें वापस बुला लिया। 24 घंटे के अंदर ह’त्या की गु’त्थी सुल’झाने का नि’र्देश दिया गया है।
Be First to Comment