बिहार: मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर से हैवा’नियत की ह’द्द पार करने वाला मामला सामने आया हैं। दरअसल, शादी का झांसा देकर सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र में 14 साल की छात्रा से 35 साल के युवक ने घर में ज’बरन घुसकर दु’ष्कर्म किया। फिर सीतामढ़ी ले जाकर बंध’क बनाकर दु’ष्कर्म किया। जानकारी के अनुसार, एक माह तक प्रता’ड़ना झेल’ने के बाद किसी तरह छात्रा भागकर घर पहुंची। सोमवार को उसने महिला थाने में आरो’पित प्रेम कुमार के खिला’फ एफआ’ईआर दर्ज कराई है।
महिला थाने की पुलिस ने आरो’पित की गिर’फ्तारी के लिए सिकंदरपुर में छा’पेमारी की, लेकिन वह किराये का मकान छो’ड़कर फ’रार हो चुका है।
महिला थानेदार ने बताया कि मंगलवार को छात्रा की मेडिकल जां’च सदर अस्पता’ल में कराई गई है। कोर्ट में 164 के बया’न के लिए उसे पे’श किया गया है। आरो’पित के संबंध में वह बहुत कुछ नहीं जानती है।

मुजफ्फरपुर: एक माह तक बं’धक बनाकर छात्रा से दु’ष्कर्म, आ’रोपी फरा’र
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
Be First to Comment