मुजफ्फरपुर: जगदीशपुर बघनगरी क्षेत्र में बिजली पोल उखाड़ने का मामला सामने आया हैं। घटना शुक्रवार की हैं जब सिहो टू बरियारपुर रोड में जगदीशपुर बघनगरी चौक से दक्षिण की ओर कुछ लोगों द्वारा मशीन की सहायता से पोल उखाड़ा जा रहा था। उसी दौरान गांव के सरपंच राकेश मिश्रा पंचायत भ्रमण पर निकले हुए थे तभी उनकी नज़र पोल उखाड़ रहे कर्मचारियों पर पड़ी।
सरपंच राकेश मिश्रा ने बताया कि जब कर्मचारियों से पोल उखाड़ने के आदेश का प्रमाण मांगा गया तो उनके पास से कोई लिखित प्रमाण नहीं प्राप्त हुआ। केवल एक ई-मेल दिखाया लेकिन उसमें भी किसी वरीय पदाधिकारी का हस्ताक्षार नहीं था। जबकि कर्मचारियों का कहना हैं कि उन्हें आदेश मिला हैं पोल उखाड़ कर बरियारपुर ले जाने का। जिसपर सरपंच ने आदेश देने वाले व्यक्ति को बुलाने को कहा तो उन लोगों के बुलाने पर कुछ लोग वहां आए और दावा किया की इंजिनियर द्वारा आदेश दिया गया हैं।सरपंच को उनलोगों पर संदेह हुआ। जिसके बाद सरपंच ने पोल उखाड़ने का काम रुकवा दिया और बिजली बोर्ड के इंजिनियर चन्दन को फोन के माध्यम से इस घटना की सुचना दी। जिसपर चन्दन ने कहा की इस बात की कोई जानकारी नहीं हैं। सकरा थाना प्रभारी से भी इस घटना की जांच की गयी लेकिन कहीं से भी आदेश की बात सामने नहीं आयी हैं। उसके बाद जेइ महोदय के साथ कई अन्य लोग आये जो खुद को प्रोजेक्ट मेनेजर बता रहे थे लेकिन उनके पास भी प्रमाण-पत्र नहीं था। राकेश मिश्रा ने आगे कहा कि हमारा काम हैं पंचायत के काम को विकास में ले जाना ना की विनाश में। ऐसे ग्रामीण इलाकों में पोल की जो गड़बड़ी हो रही हैं। इसपर जिला अधिकारी से उच्च स्तरीय कार्रवाई की मांग की।
Be First to Comment