तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने 29 मार्च को दावा किया कि राज्य 7 अप्रैल तक कोरोना वायरस से मुक्त हो सकता है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केसीआर ने कहा, ”अगर अब से कोई नया मामला सामने न आया तो 7 अप्रैल के बाद, (तेलंगाना में) कोरोना वायरस का कोई भी मरीज नहीं होगा” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा लॉकडाउन के दौरान सेल्फ कंट्रोल काफी अहम है.
केसीआर ने कहा कि तेलंगाना में कोरोनावायरस के 70 पॉजिटिव मामले दर्ज हुए हैं, 11 लोग ठीक हो चुके हैं जिनको 30 मार्च को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो भी गलत सूचना फैला रहा है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, सरकार इसकी निगरानी कर रही है.
कोरोनो वायरस से निपटने के मुद्दे पर हाल ही में केसीआर अपने एक बयान को लेकर चर्चा में रहे थे. उन्होंने कहा था, ’अमेरिका में लॉकडाउन लागू करने के लिए सेना बुलानी पड़ी थी, अगर लोग लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे, तो एक ऐसी स्थिति सामने आ सकती है कि हमें चौबीसों घंटे कर्फ्यू लगाकर देखते ही गोली मारने के आदेश जारी करने पड़ें. मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि ऐसी स्थिति न आने दें.’’
Be First to Comment