पटना: आलमगंज थाना क्षेत्र के कंटाही घाट के पास युवक का तैरता श’व देख सुबह में स्नान करने वाले लोगो के बीच ह’ड़कंप म’च गया। वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आलमगंज थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस घट’नास्थल पर पहुंची और गंगा नदी से श’व निकालने की कोशिश में जुटी। पुलिस ने युवक के श’व को सं’दिग्ध अवस्था मे बरा’मद किया।
मृ’त युवक की पहचान खडाकुआं निवासी मुन्ना कुमार (24) के रूप में हुई है।पुलिस ने श’व को पोस्टमा’र्टम के लिये नालन्दा मेडिकल कॉलेज भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।वही मृत’क के भाई सूरज कुमार ने बताया कि मुन्ना काफी शांत स्वभाव का व्यक्ति था, इसकी मौ’त एक हा’दसा है या किसी ने इसकी ह’त्या कर दी है ये तो पो’स्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा।
Be First to Comment