Press "Enter" to skip to content

पटना एयरपोर्ट पर पायलट की सूझबूझ से बची 170 यात्रियों की जा’न

बिहार: पटना में एक बड़ी विमान दुर्घटना होने से बाल- बाल बची। दरअसल, मामला जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की हैं जहां रविवार को विमान को पार्किंग-वे से रन-वे तक ले जाने के दौरान ही पायलट को तकनीकी खराबी की जानकारी मिल गई।

Spicejet Aircraft Diverted To Varanasi Due To Technical Fault Going From  Ahmedabad To Patna - अहमदाबाद से पटना जा रहे विमान में सवार यात्रियों की  हवा में अटकी सांसें, तकनीकी खराबी की

 

जानकारी के अनुसार, तकनीकी खराबी के बाद विमान को रन-वे पर चलाने से पहले ही विमान को फिर से पार्किंग-वे  में लाकर खड़ा कर दिया गया। विमान की खराबी को ठीक कर इसे वापस बेंगलुरु के लिए भेजा गया। हालांकि विमान कंपनी ने इसे मामूली खराबी बताया हैं।जानकारी के अनुसार, गो एयर की विमान संख्या जी8 874 पटना एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए 12.35 बजे उड़ान भरने के लिए पार्किंग-वे से रन वे पर पहुंची थी। इसी बीच पायलट को इस विमान में आई खराबी की जानकारी लग गई। पायलट ने तत्काल कंट्रोल को इसकी सूचना दी और अनुमति मिलते ही इसे वापस रन-वे में लाकर खड़ा कर दिया गया। इस दौरान यात्री भी शोर मचाने लगे। इस विमान में 170 यात्री सवार थे। उधर, एयरपोर्ट पर तैनात इंजीनियरों की टीम ने इस खराबी को तत्काल ठीक कर दिया। इसे ठीक करने में 45 मिनट का समय लग गया। बाद में 1.20 बजे इस विमान को बेंगलुरु के लिए रवाना किया गया।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *