Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर फैक्ट्री हाद’सा, वेतन कट’ने का डर, मौ’त के करीब खींच लाया

मुजफ्फरपुर बेला रोड स्थित कुरकुरे- मैगी फैक्ट्री में रविवार की सुबह बॉयलर फ’टने से करीब 10 लोगों की मौके पर मौ’त हो गई और बड़ी संख्या में लोग घा’यल हुए। फैक्ट्री मैनेजर ने रविवार को छुट्टी होने के बावजूद कर्मचारी को वेतन से पैसे काट देने की ध’मकी दे कर बुला लिया था।  मुज़्ज़फ़रपुर में बड़ा हादसा, कुरकुरे-नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 7  की मौत,कई घायल..मची अफरातफरी Before Publish Newsजिसका परिणाम यह हुआ कि सकरा प्रखंड के पिलखी गजपति गांव का अमरनाथ को वेतन से 3500 रुपये कट’ने का डर उसे मौ’त के करीब खींच लाया। अमरनाथ को न चाहते हुए भी छुट्टी के दिन भी फैक्ट्री में काम पर पहुंचना पड़ा। Muzaffarpur Strict action in boiler blast case FIR on 6 including factory  owner | मुजफ्फरपुर: बॉयलर विस्फोट मामले में कड़ी कार्रवाई, फैक्ट्री मालिक  समेत 6 लोगों पर FIR | Hindi News, Biharजानकारी के अनुसार, बयॉलर हा’दसे में मा’रा गया अमरनाथ आठ माह पहले तक राज मिस्त्री का काम करता था। लेकिन मकान के ठेकेदारों ने उसके साथ धो’खा किया। महीनों काम करवाने के बाद ठेकेदार उसका पैसा पचा गए, तब उसने करीब आठ महीने पहले नूडल्स फैक्ट्री में काम शुरू किया था।फैक्ट्री के मैनेजर से 12 हजार रुपये पगार तय हुई थी और सप्ताह में एक दिन रविवार को छुट्टी मिलने का करार हुआ था। रविवार को अक्सर वह छुट्टी पर ही रहता था, लेकिन इस रविवार को मैनेजर ने उसे काम पर बुला लिया था।बड़ा हादसा : मुज्जफरपुर में बॉयलर फटने से 10 की मौत, बड़ी संख्या में लोग  घायल ...अमरनाथ के भाई ने बताया कि छुट्टी के कारण जब अमरनाथ ने रविवार को काम करने से मना किया तो मैनेजर ने पगार से 35 सौ रुपये काटने की धम’की दी। इस धम’की से ड’रकर वह न चाहते हुए भी काम पर चला आया, जहां बयॉलर फ’टने से उसकी मौ’त हो गई।मिली जनकरी के अनुसार, अमरनाथ के परिवार में करीब दर्जनभर लोग हैं। जिनमे से केवल दो लोग की कमाई से घर चलता था लेकिन उसमें से एक का साथ छुट गया। पिता शंकर साह को बहुत साल पहले इंदिरा आवास मिला था, जिसमें एक पक्का कमरा है। बाकी घर फूस का है, जिसमें पूरे परिवार की रात कटती है। गरीबी ऐसी कि अमरनाथ का दा’हसंस्का’र भी गांव वालों की आर्थिक मदद से हो पाया है। आगे उनका जीवनयापन कैसे होगा इस बात का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *