मुजफ्फरपुर: ठंड के साथ-साथ ठंड में बनने वाले मशहूर गया के मीठे तिलकुट का स्वाद भी लोग लेने लगे हैं। मकर संक्रांति से एक माह पहले ही शहर में गया के मशहूर तिलकुट की खुशबू हर तरफ फैलने लगी हैं।मुजफ्फरपुर के प्रमुख चौक-चौराहों पर इसकी दुकानें सज चुकी हैं। शहरवासी दिसम्बर महीने से ही तिलकुट का लुफ्त उठाने लगे हैं। क्लब रोड, सरैयागंज व अघोरिया बाजार स्थित दुकानों में तिलकुट तैयार किए जा रहे हैं।दुकानदार द्वारा बताया गया कि तिलकुट बनाने वाले कारीगर दिसंबर के पहले सप्ताह में ही आने शुरू हो जाते हैं, जो पूरे जनवरी भर रहते हैं। मुजफ्फरपुर के प्रमुख चौक-चौराहों में गया के मशहूर तिलकुट तैयार होने लगा है और धीरे-धीरे मांग भी बढ़ने लगी है। तिलकुट की दुकानें फरवरी तक रहती हैं।शहरवासी भी बड़ी ही उत्साह से खरीदारी करने लगे हैं। जबकि इस बार तिलकुट की कीमतों में इजाफा हुआ है। तिल की कीमत 165 रुपये प्रतिकिलो तक हो गई है।विभिन्न प्रकार के तिलकुट बाज़ारों में तैयार होकर बिकने लगे है। खाआ की तिलकुट 500 रुपए, तिल पापड़ी 400 रुपए, स्पेशल तिलकुट चीनी, मिठ्ठा निर्मित 320 रुपए, साधारण तिलकुट 280 रुपए, रेबड़ी तिलकुट 200 रुपए, बेदाम चिक्की 200 रुपए।
दामों में इजाफा होने के बावजूद भी हर तरफ तिलकुट की बिक्री में कोई कमी नहीं आई हैं। फरवरी तक तिलकुट की बिक्री शहर में होती हैं।
Be First to Comment