Press "Enter" to skip to content

ओमिक्रोन वैरिएंट: हैदराबाद में मिले 3 नए कोरोना संक्रमित

देश में कोरोना की तीसरी लहर ने दी दस्तक,एक नए वैरिएंट ओमिक्रोन के रूप में, इस वैरिएंट के केस लगातार बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। खासकर विदेश से आए यात्रियों में इसके लक्षण पाए गए हैं। दिल्ली में कई विदेशी यात्रियों का इलाज़ सफल हो गया हैं लेकिन अब भी कई केस इस वैरिएंट से ग्रसित हैं।

COVID-19: 26 passengers from Hyderabad airport admitted to hospital

दो विदेशी नागरिक और एक बच्चे सहित तीन लोग बुधवार को हैदराबाद में ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से संक्रमित एक व्यक्ति सोमालिया से आया है तो महिला केन्या से आई है,और एक  बच्चा, जो अंतरराष्ट्रीय यात्री है, वह भी एयरपोर्ट पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैं। 

Omicron: वो जब मुंबई उतरा तो कोरोना नेगेटिव था, अपने राज्य पहुंचा तो  ओमीक्रॉन पॉजिटिव पाया गया | Omicron cases 36 in india as 3 new cases found  in chandigarh andhra pradesh

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के निदेशक डॉ. जी श्रीनिवास राव ने कहा, ”राज्य में दो केस बिना जोखिम वाले देशों से आए हैं। वे तीनों यात्री दुबई होते हुए हैदराबाद आए हैं। डॉ. श्रीनिवास राव ने आगे कहा कि विदेशी नागरिकों को हैदाराबाद में क्वारंटाइन किया जाएगा और स्वस्थ होने के बाद उनके देश वापस भेज दिया जाएगा।

Share This Article
More from COVID-19More posts in COVID-19 »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *