देश में कोरोना की तीसरी लहर ने दी दस्तक,एक नए वैरिएंट ओमिक्रोन के रूप में, इस वैरिएंट के केस लगातार बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। खासकर विदेश से आए यात्रियों में इसके लक्षण पाए गए हैं। दिल्ली में कई विदेशी यात्रियों का इलाज़ सफल हो गया हैं लेकिन अब भी कई केस इस वैरिएंट से ग्रसित हैं।
दो विदेशी नागरिक और एक बच्चे सहित तीन लोग बुधवार को हैदराबाद में ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से संक्रमित एक व्यक्ति सोमालिया से आया है तो महिला केन्या से आई है,और एक बच्चा, जो अंतरराष्ट्रीय यात्री है, वह भी एयरपोर्ट पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के निदेशक डॉ. जी श्रीनिवास राव ने कहा, ”राज्य में दो केस बिना जोखिम वाले देशों से आए हैं। वे तीनों यात्री दुबई होते हुए हैदराबाद आए हैं। डॉ. श्रीनिवास राव ने आगे कहा कि विदेशी नागरिकों को हैदाराबाद में क्वारंटाइन किया जाएगा और स्वस्थ होने के बाद उनके देश वापस भेज दिया जाएगा।
Be First to Comment