बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शरा’बबंदी कानून को लेकर खुद हर जिले में जाकर खुद शरा’बबंदी की स्थिति की समीक्षा करेंगे। पिछले कुछ महीनों में राज्य में जह’रीली श’राब पीने से हुई मौ’त के बाद सीएम और भी गंभीर और एक्टिव हो गए हैं। लाख कोशिशों के बाद भी कई जिलों से श’राब बरामद हुए हैं,जिसके बाद म’द्य नि’षेध विभाग एवं उत्पाद पर सीएम ने निर्देश दिए हैं। सीएम के इस फैसले पर हड़कंप मच गया हैं। इसकी तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गयी है। लेकिन माना जा रहा है कि आगामी 21 दिसंबर को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद इसकी शुरुआत करेगी।
स्थानीय स्तर पर शरा’बबंदी के प्रति जागरूकता के कार्यक्रमों के असर की भी समीक्षा की जाएगी। स्थानीय अधिकारी इसके बारे में भी सीएम को अवगत कराएंगे। ज्ञात हो कि उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की ओर से शरा’बबंदी को प्रभावी बनाने के लिए हाल के दिनों में कई कार्यक्रम तय किए गए हैं।कई पक्षों से सीएम पर शरा’बबंदी नीति की समीक्षा के लिए दवाब बनाया जा रहा है। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्ण शरा’बबंदी के लिए खुद को कृत संकल्पित बता रहे हैं। इसमें कोताही बरतने वाले पदाधिकारियों पर सरकार की ओर से कई कार्रवाई की गई है।
Be First to Comment