Press "Enter" to skip to content

बिहार: पुलिसकर्मियों को ले जा रही बस रास्ते में पलटी, 17 घायल

बिहार: खगड़िया जिले के एक गांव के पास बस पलटने से विशेष सहायक पुलिस बल (बीएसएपी) के कम से कम 17 प्रशिक्षु कांस्टेबल सड़क हादसे में घायल हो गए हैं।घायलों में कुंदन कुमार और लाल बहादुर नाम के दो जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है । यह घटना तब हुई जब बीएसएपी जवान वीआईपी ड्यूटी खत्म करने के बाद मुंगेर से दरभंगा जा रहे थे। उन्हें ले जा रही बस पसरहा थाना के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर बगुलवा-ढाला के पास पलट  गई।

17 trainee constable of bsap injured two are serious as their bus  overturned near village in khagaria district after hit with divider nitish  kumar vip duty - खगड़िया: डिवाइडर से टकराकर पलटी

घटना उस वक्त हुई जब उन्हें लेकर जा रही बस बस देर रात करीब 12.30 बजे भागलपुर जीरो माइल पहुंची और सभी चाय पीकर दरभंगा के लिए रवाना हो गए। लगभग 2 बजे जब बस बगुलवा ढाला से गुजर रही थी, चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया और बस डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई।खगड़िया के एसपी अमितेश कुमा ने बताया कि , 8 दिसंबर को मुंगेर के तारापुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे को लेकर कांस्टेबलों को तैनात किया गया था। घायल कांस्टेबल प्रमोद कुमार, अनिल, संजय कुमार, विजय चौरसिया ने बताया कि वे सभी दरभंगा बीएसएपी की 13वीं बटालियन के हैं और उन्हें सीएम की सुरक्षा के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था।सभी घायलों को खगड़िया के नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनमें से 15 को छुट्टी दे दी गई हैं लेकिन दो की हालत गंभीर हैं। यह निजी बस मुंगेर पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना जोरदार था कि पूरी बस के शीशे टूट गए और घायलों की जान बचाने के लिए उन्हें खिड़की से बाहर निकाला गया।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *