केरल के पलक्कड़ में गलती से शराब समझकर सैनेटाइजर पीने वाले एक कैदी की यहां जिला अस्पताल में मौत हो गई. जेल अधिकारियों ने बताया कि 18 फरवरी से रिमांड कैदी के तौर पर यहां जेल में बंद रमनकुट्टी को मंगलवार (Tuesday) सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह जेल में बेहोश हो गया था.
एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने बताया हमें संदेह है कि वह बोतल में भरा सैनेटाइजर पी गया, जो राज्य सरकार (Government) (State government) के निर्देशानुसार जेल परिसर में (कैदियों द्वारा) बनाया जाता है. अधिकारियों ने कहा कि वह मंगलवार (Tuesday) रात को सामान्य था लेकिन अगली सुबह 10:30 बजे के करीब बेहोश हो गया. जेल अधिकारी हाथों को संक्रमण मुक्त करने के लिए सैनेटाइजर के तौर पर मुख्य रूप से आइसोप्रोपाइल अल्कोहल का इस्तेमाल करते हैं. पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम के बाद ही उसकी मौत का वास्तविक कारण पता चलेगा.
Source: Ndtv
Be First to Comment