Press "Enter" to skip to content

अयोध्या काशी के बाद अब मथुरा कि तैयारी,हिन्दुत्व पर पूरा ज़ोर भाजपा का

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब मथुरा में भी भव्य मंदिर बनाने का दावा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया है। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा का पूरा जोर हिन्दुत्व पर ही है।

UP ELECTION 2021 : केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा ऐलान, अयोध्या हुई हमारी, अब  काशी-मथुरा की बारी - UP ELECTION : Keshav Prasad Mauryas big announcement,  Ayodhya is ours, now Kashi-Mathuras turn ...भाजपा की ओर से मंदिर निर्माण और धार्मिक मामलों को चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश तेजी से की जा रही हैं। मौर्य ने खुद ये जानकारी ट्विटर कि जरिए  दी हैं कि काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है।उत्तर प्रदेश सरकार के किसी वरिष्ठ मंत्री ने अयोध्या में राम जन्मभूमि के बाद मथुरा स्थित कृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की बात कह कर सियासी बहस को तेज कर दिया है।मौर्य ने जय श्रीराम, जय शिवशंभू और जय श्री राधेकृष्ण का उद्घोष करते हुये कहा कि अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है और अब मथुरा की तैयारी है।

बता दें, भाजपा और उससे जुड़े संगठन अयोध्या के अलावा वाराणसी और मथुरा में हिंदू धार्मिक स्थलों के पास ही मस्जिद निर्माण के कारण हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग पिछले कई दशकों से उठाते रहे हैं।अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बाबरी मस्जिद की जगह राम मंदिर निर्माण की शीर्ष अदालत से अनुमति मिलने के बाद हाल ही में अयोध्या स्थित राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। वहीं वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के अंतर्गत शिव मंदिर परिसर में जर्जर हो चुके मंदिरों का पुनर्निमाण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 13 दिसंबर को इसका उद्घाटन करने वाले हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *