बिहार:मुजफ्फरपुर के औराई, पारू, गायघाट, कटरा जैसे कई जिले के स्कूल में शौचालय की स्थिति बहुत ही खराब हैं। कई सरकारी स्कूलों में लड़कियों के लिए अलग शौचालय की बात तो दूर है लड़को के लिए या एक कॉमन शौचालय भी नहीं हैं। साहेबगंज, प्राइमरी स्कूल गौसपुर, मोतीपुर अन्य कई सरकारी स्कूलो में शौचालय नहीं हैं। ऐसे 1-2 नहीं बल्कि कुल 397 स्कूल ऐसे हैं जहां लड़के या लड़कियों के लिए शौचालय आज भी नहीं है।
जिले के 220 स्कूलों में लड़कों के लिए तो 177 स्कूलों में लड़कियों के लिए आज तक शौचालय नहीं बन पाया। इन स्कूलों में पढ़ने वाले 40 हजार से अधिक बच्चों के लिए लगातार 6 घंटे तक स्कूल में रहना किस तरीके से उन्हें शर्मसार करता है, यह समझना मुश्किल नहीं है। यह हालात तब हैं, जब पिछले 5 साल से शौचालय बनाने की कवायद अलग-अलग तरीके से चल रही है।
शिक्षा विभाग की ओर से लगातार स्कूलों में शौचालय को लेकर जांच भी की जा रही है और विभाग के साथ ही अलग-अलग संगठनों को भी यह जिम्मा दिए गए थे। इसके बावजूद जिले के स्कूलों का यह हाल है । स्थल निरीक्षण में यह मामला सामने आया है। हैरानी यह की रिपोर्ट में शौचालय नहीं रहने वाले स्कूलों की संख्या हर बार घटती-बढ़ती रही है। यू डाइस की रिपोर्ट शौचालय की संख्या को लेकर हर बार बदलती रही है। ऐसे में यह मामला सामने आने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों की सूची कर जारी करते हुए दोबारा जांच का आदेश दिया हैं।
शौचालय नहीं होने वाले प्रखंडों में सबसे अधिक स्थिति औराई, पारू, गायघाट और कटरा जैसे इलाके की है। इन ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में स्कूलों में शौचालय नहीं है। इसमें एक भी शौचालय ना लड़कों के लिए है ना लड़कियों के लिए है। हैरानी है कि इन प्रखंडों में 50 से 100 के बीच ऐसे स्कूल हैं जहां शौचालय नहीं है। हालांकि अधिकारियों के अनुसार इनमें कई स्कूलों में शौचालय नहीं होने के पीछे जमीन का नहीं होना कारण बताया गया है।
कई स्कूल ऐसे हैं जो सामुदायिक भवन में चल रहे हैं वहीं कई अभी भी किसी दरवाजे पर चल रहे हैं। औराई में 60 स्कूल है जहां शौचालय नहीं है वहीं पारू में यह संख्या 50 है। इसके साथ ही गायघाट में 30 स्कूल में शौचालय नहीं है । मुसहरी में भी यह संख्या अच्छी खासी है । मुसहरी में 15 स्कूल ऐसे दिखाए गए हैं जहां शौचालय है ही नहीं। इसमें से 8 स्कूल ऐसे हैं जो अपने भवन में नहीं चल रहे हैं।डीईओ अब्दुससलाम अंसारी ने कहा कि जो स्कूल अन्य के साथ टैग किए गए हैं, उन्हें शौचालययुक्त मानना है। इसकी जांच का आदेश सभी बीईओ को दिया गया है। रिपोर्ट आने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
Be First to Comment