कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है. 21 दिनों तक लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है और आने-जाने के तमाम साधन बंद कर दिए गए हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के चित्रकूट (Chitrakoot) में एक महिला को बीमार बेटे के इलाज के लिए 30 किमी पैदल चलना पड़ा.
एक साल के मासूम बेटे के इलाज के लिए माया देवी गुरुवार को 30 किमी पैदल चलकर अस्पताल पहुंची. चित्रकूट जिले के गुप्तगोदावरी के ऐंचवारा गांव में रहने वाली माया देवी के बेटे का स्वास्थ्य दो दिनों से खराब था.
गुरुवार की सुबह तबियत ज्यादा तबियत होने लगी तो माया देवी इलाज कराने के लिए घर तीस किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर कर्वी आई और एक निजी अस्पताल में अपने बेटे का इलाज करवाया.
माया देवी ने शुक्रवार को बताया कि उसके बेटे की तबियत बहुत ज्यादा खराब थी. गुरुवार तड़के जब गुप्तगोदावरी से पैदल चली तो रास्ते में कोई वाहन नहीं मिला. कई पुलिसकर्मियों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. उसने बताया कि चित्रकूट पहुंचकर बच्चे का इलाज करवाया है, अब बच्चे की तबियत ठीक है.
Source: NDTV
Be First to Comment