Press "Enter" to skip to content

Share Market Close: Black Friday रहा आज का दिन,सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में भारी गिरावट

शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का दिन Black Friday रहा।  सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में भयंकर गिरावट दर्ज की गई।  सेंसेक्स 1687.94 अंक और निफ्टी 509.80 अंक गिरकर बंद हुआ।

Stock Market Closed Sensex Fell 1687 Points Nifty Down 500 Points To 17000  - शेयर बाजार धड़ाम: सेंसेक्स 1687 अंक टूटा, निफ्टी 500 अंक गिरकर 17000 पर  आया - Amar Ujala Hindi News Live

शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत ही कमजोर रही।  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 700 अंक से ज्यादा गिरकर 58,075.93 अंक पर खुला। जबकि गुरुवार को सेंसेक्स बढ़त के रुख के साथ 58,795.09  अंक पर बंद हुआ था। सुबह के कारोबार में ये 1400 अंक तक गिरा और दिन के दौरान इसने 1500 अंक का गोता लगाया।

शाम को कारोबार समाप्ति तक सेंसेक्स की गिरावट बढ़ती गई और ये 1687.94 अंक गिरकर 57,107.15 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) सूचकांक की हालत भी शुक्रवार को शुरू से कमजोर रही। ये 200 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 17,338.75 अंक पर खुला। जबकि गुरुवार को ये 17,536.25 अंक पर बंद हुआ था।  बाद में दिन भर कारोबार के दौरान ये पहले 300 और फिर 400 अंक तक गिर गया।  जबकि कारोबार समाप्ति तक आते-आते ये 509.80 अंक गिरकर 17,026.45 अंक पर बंद हुआ। 

भारत के साथ-साथ दुनिया के कई देशों में कोरोना का नया प्रकोप बढ़ता दिख रहा है।  ऐसे में निवेशक सहमे हुए हैं और सोच-समझकर निवेश कर रहे हैं।  अंतरराष्ट्रीय संकेतो का असर शुक्रवार को शेयर बाजार में दिखा, बाजार में जोखिम की आशंका बढ़ने की वजह से निवेशक सुरक्षित निवेश तलाश रहे हैं और इस वजह से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने जबरदस्त निकासी की।  वहीं बाजार में मुनाफावसूली का भी दौर चला, जिससे सेंसेक्स एवं निफ्टी दोनों ही रिकार्ड स्तर पर टूटकर बंद हुए।

 

Share This Article
More from BUSINESSMore posts in BUSINESS »
More from LatestMore posts in Latest »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *