Press "Enter" to skip to content

VIDEO: अचानक सब्जी मार्केट पहुंच ममता बनर्जी ईंट से बनाने लगीं घेरा, लोगों को दिया कोरोना से बचने का मंत्र..

देश में कोरोना वायरस के मामले में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। केंद्र सरकार ने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है। इसी बीच गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता का जायजा लेने निकलीं। इस दौरान सीएम ममता बनर्जी लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करती दिखीं। उन्होंने दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया।

ममता ने लोगों को सिखाई सोशल डिस्टेंसिंग
गुरुवार को कोलकाता के एक सब्जी बाजार का जायजा लेने पहुंची सीएम ममता बनर्जी चेहरे पर रुमाल बांधे लोगों को दूर-दूर रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश देती दिखीं। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए सब्जी की दुकान के बाहर एक व्यक्ति ईंट से निशान बना रहा था। तभी ममता बनर्जी ने उस व्यक्ति से ईंट ले ली और खुद सड़क पर गोला बनाने लगीं। गोला बनाने के साथ-साथ वह लोगों को भी समझाती रहीं कि इसी गोले में खड़े हों और दूर-दूर रहें।

खुद ईंट लेकर सड़क पर बनाए सुरक्षा घेरे

इस दौरान ममता बनर्जी ने खुद लगभग एक मीटर की दूरी पर कई गोले बनाए और लोगों को समझाती रहीं कि सोशल डिस्टेंसिंग कितनी जरूरी है। इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने अधिकारियों से लोगों को लॉकडाउन के दौरान हो रहे परेशानियों के बारे में भी जानकारी ली। यही नहीं बाजार में सब्जी लेने पहुंचे लोगों को भी सीएम ममता ने सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया।

18 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को ममता ने लिखे पत्र

इससे पहले ममता बनर्जी ने देश के 18 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर राज्य के उन श्रमिकों को सहायता पहुंचाने का आग्रह किया है, जो कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के बाद जगह-जगह फंस गए हैं। ममता बनर्जी ने पत्र में लिखा, ‘बंगाल के कई कामगार देश के विभिन्न हिस्सों में काम कर रहे हैं जिनमें अर्द्ध कुशल और अकुशल दोनों श्रेणी के हैं। पूरी तरह बंद के कारण पश्चिम बंगाल के कई कामगार वापस नहीं आ सके और विभिन्न जगहों पर फंस गए हैं। उन्होंने सरकारों से बुनियादी आसरा, भोजन और चिकित्सा सहायता मुहैया कराने की अपील की है।

Source: Oneindia

Share This Article
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from NationalMore posts in National »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *