Press "Enter" to skip to content

लॉकडाउन को लेकर पटना में सख्ती, 50 ऑटो जब्त करने के साथ ही लोगों का कटा चालान

बिहार में लॉकडाउन (Lock Down) कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कड़ी में सोमवार को पटना में जिला प्रशासन काफी एक्टिव दिखा. बिहार के सबसे बड़े बस अड्डे से बसों का परिचालन चलने की खबर देखते के बाद ही पटना के डीएम और एसएसपी एक्शन में आए. इस दौरान जहां डीएम कुमार रवि भागे-भागे मीठापुर बस स्टैंड पहुंचे और वहां की स्थिति को देकर नाराज हुए, वहीं एसएसपी ने पटना में घूम-घूम कर लोगों को हड़काया.

मीठापुर बस स्टैंड पहुंचे डीएम ने बस स्टैंड को तत्काल बंद करने का निर्देश देते हुए अगले दो घंटे में इसे खाली करने की बात कही. इसके साथ ही डीएम ने अपने अधिकारियों को बस स्टैंड में बंद लिखकर पोस्टर चिपकाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जो भी इस नियम का उल्लंघन करेंगे और बस चलाएंगे उस बस को तत्काल जब्‍त करने के साथ ही उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

सड़क पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ सख्ती
पटना में सड़कों पर भी एसएसपी की तत्परता देखने को मिली. इस दौरान एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कई बाइकों को जब्‍त कर लिया. एसएसपी ने इस दौरान संबंधित थाना के अधिकारियों को बिना काम के भी सड़क पर घूमने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने का आदेश दिया. पटना में ही डाक बंगला चौराहा, इनकम टैक्स, मीठापुर चौराहा, ब्लॉक सहित कई सड़क और पुलों को पुलिस ने बंद कर दिया है. इस दौरान लोगों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है.

50 ऑटो जब्त
पुलिस लगातार माइक से लोगों से घर में रहने की अपील कर रही है. साथ ही नियमों को न तोड़ने की हिदायत भी दी है. नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में सोमवार को पटना में 50 ऑटो को जब्त किया गया. इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने उच्चस्तरीय बैठक कर लॉकडाउन के आदेश को सशक्त एवं प्रभावी तरीके से लागू करने और इस नियम को तोड़ने वाले के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है.

Source : News18

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *