सीतामढ़ी। आज ज़िले के दो प्रखंड बथनाहा और बोखड़ा के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना कार्य चल रहा है। जबकि बोखड़ा प्रखंड के दोनो जिला परिषद क्षेत्र व सभी पंचायतों के मुखिया के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।
दोनों जिला परिषद क्षेत्रों में नए चेहरों ने जीत हासिल की है। वही मुखिया पद बचाने में मात्र एक महिसौथा पंचायत की मुखिया इंदु बाला कामयाब हुई हैं। बाकी दस पंचायतो में नए चेहरों ने ही जीत हासिल की है।
बताते चले कि क्षेत्र संख्या 37 से संजय कुमार झा को हराकर सिराजुल हक़ मोहम्मद ने जीत हासिल की है। क्षेत्र संख्या 38 से संदीप पटेल को हराकर नंदकुमार यादव को जीत हासिल हुई है।
मुखिया में खड़का बसंत उतरी पंचायत में मुखिया पद के लिए वीणा देवी को हराकर राज कुमारी देवी विजयी हुई हैं। खड़का बसंत दक्षिणी पंचायत में मदन मोहन झा को हराकर जितेंद्र झा विजयी हुए हैं। कुरहर पंचायत से पंकज कुमार को हराकर प्रियंका कुमारी ने बाजी मार ली है।
वाजितपुर भाउर पंचायत से दसरथ पासवान को हराकर सुनील पासवान विजयी हुए हैं। चकौती पंचायत में ललित कुमार चौधरी को हराकर अशोक कुमार विजयी हुए हैं।
पोखरैरा पंचायत में अमरा शरीफ को हराकर फरहाना अंजुम विजयी हुए हैं। महिसौथा पंचायत में दूसरी बार मुखिया पद पर इंदु बाला विजयी हुई हैं। सिंघाचौरी पंचायत में निज़ामुद्दीन (नूर) को हराकर मधु कुमारी विजयी हुई हैं।
बुधनगरा पंचायत में बंदना चौधरी को हराकर फिरोजी खातून विजयी हुए हैं। बनौल पंचायत में उषा देवी को हराकर कुमारी अर्चना विजयी हुए हैं। बोखड़ा पंचायत से रीता कुमारी को हराकर शाह जहाँ बेगम विजयी हुए हैं।
Be First to Comment