मुजफ्फरपुर जिले के मालीघाट में सरला श्रीवास सोशल कल्चरल रिसर्च फाउंडेशन द्वारा गंगा मुक्ति आंदोलन के सलाहकार सुनील सरला के नेतृत्व में “गंगा बेसिन: समस्या और समाधान” को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई।
सुनील सरला ने बताया कि तीन दिवसीय राष्ट्रीय विमर्श 28, 29 और 30 नवम्बर को मिठनपुरा के चंद्रशेखर भवन में आयोजित होगा। जिसमें “गंगा बेसिन: समस्या और समाधान” को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत 11 बजे दिन में अलग अलग प्रदेश से आए हुए महिला प्रतिनिधि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया जाएगा।
साहित्य एवं सांस्कृतिक सत्र का संचालन गंगा मुक्ति आंदोलन के सलाहकार सुनील सरला द्वारा किया जाएगा।स्वागताद्यक्ष के रूप में वरिष्ठ पत्रकार लेखक एवं पूर्व संसद अली अनवर होंगे। विषय प्रवेश गंगा मुक्ति आंदोलन के संस्थापक अनिल प्रकाश द्वारा कराया जाएगा। संध्या 6 बजे से काव्य गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा। स्वागत भाषण विजय कुमार जयसवाल द्वारा दिया जाएगा।
मालीघाट में गंगा मुक्ति आंदोलन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय विमर्श को लेकर जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से गंगा मुक्ति आंदोलन के संस्थापक अनिल प्रकाश, परफेक्ट सोल्यूशन सोसाइटी के सचिव अनिल कुमार ठाकुर,चंदेश्वर राम, अजय कुमार, अंशिका,शिवम एवं अमन चिल्ड्रेन स्कूल की प्राचार्य बबीता ठाकुर मौजूद थी। वहीं धन्यवाद ज्ञापन सरला श्रीवास युवा मंडल की अध्यक्ष सुमन कुमारी ने दिया।
Be First to Comment