छपरा। जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र से 40 लाख के कैश लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूट के 18 लाख 28 हजार 500 सौ रुपए भी बरामद किये जा चुके हैं। इस मामले में पुलिस ने तीन और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले दो अपराधी गिरफ्तार किये गये थे।
एसपी संतोष कुमार ने रविवार को बताया कि लूट कांड में शामिल सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है। लूट के 18 लाख 28 हजार 500 सौ रुपए बरामद किये जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले दो अपराधी पकड़े गए थे। एसआईटी ने तीन और अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में सभी भेल्दी थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जाते हैं।
इन अपराधियों में सोनू पांडे, पीयूष कुमार तथा मिंटू कुमार शामिल हैं। उनकी निशानदेही पर लूटी गई राशि में 4 लाख 19,800 व मिंटू की निशानदेही पर 4 लाख 50 हजार समेत कुल आठ लाख 69 हजार 8 सौ रुपए बरामद किये गये हैं।
एसपी ने बताया कि इस मामले में लाइनर अब तक फरार है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी छापेमारी कर रही है।
एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से सभी अपराधियों की पहचान की गई और पुलिस टीम ने बेहतर कार्य किया है। पांच अपराधी को गिरफ्तार कर लूट के रुपए भी बरामद किये गये हैं। बचे हुए लूट के रुपए को बरामद करने के लिए कर छापेमारी चल रही है।
लूट कांड में अब तक अंशु राय चांदपुर , शैलेश पाठक भेल्दी ,सोनू पांडे भेल्दी ,पीयूष कुमार भेल्दी ,मिंटू कुमार भेल्दी को पकड़ा गया है। एसआईटी टीम में मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा , इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार , ओएसडी इंस्पेक्टर अरुण कुमार अकेला, मढ़ौरा थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अरविंद कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।
Be First to Comment