Press "Enter" to skip to content

Nirbhaya Case: निर्भया के दो’षियों को Tihar Jail में हुई फां’सी, 7 साल बाद मिला इंसाफ

निर्भया गैंगरे’प केस में दो’षियों की फां’सी टलवाने की सारी कोशिश नाकाम हो गई। दिल्ली हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी निर्भया गैंगरे’प के दो’षियों की फां’सी के खिलाफ याचिका गुरूवार और शुक्रवार की आधी रात को ठुकरा दी। जिसके बाद अब निर्भया के चारों दो’षियों की सुबह साढ़े पांच बजे फां’सी दे दी गई।

निर्भया की मां आशा देवी ने दिल्ली गैंगरे’प के दो’षियों की फां’सी के बाद अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि आखिरकर उन्हें लंबे संघर्ष के बाद फां’सी दे दी गई। उसके जाने के बाद हमने लड़ाई शुरू की, यह संघर्ष उसके लिए था और ये भविष्य में हमारी बेटियों के लिए जारी रहेगा। मैं बेटी की तस्वीर को गले लगाया और कहा कि आखिरकार तुम्हें इंसाफ मिला।

निर्भया के गुनहगारों की फां’सी के बाद निर्भया के पिता ने कहा कि उन्हें इस घड़ी के लिए सात साल से इंतजार था। उन्होंने इस फैसला पर खुशी जताते हुए कहा कि आज हमारे लिए ही नहीं देश के लिए भी बड़ा दिन है।

चारों दो’षी- मुकेश सिंह, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय ठाकुर को पहली बार निर्भया गैंगरे’प केस में साल 2013 में मौ’त की सजा सुनाई गई थी। गौरतलब है कि साल 2012 में दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में चलती बस में 23 वर्षीय पैरा-मेडिकल छात्रा के साथ 6 दरिदों ने सारी हदें पार करते हुए उसके साथ गैंगरे’प की वारदात को अंजाम दिया था। निर्भया को इलाज के लिए देश से बाहर भी ले जाया गया, लेकिन वह नहीं बच पाई। इस झकझोर देने वाली घ’टना के बाद पूरा देश सड़कों पर उतर आया था।

Source: Hindustan

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *