ओमप्रकाश दीपक
मुजफ्फरपुर। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन से गुजरने एवं आने वाली पांच एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शनिवार को रद्द रहा। रद्द रहने के कारण यात्रा के लिए आरक्षित टिकट लेने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
अब उन्हें दूसरी टे्रनों में जगह मिलेगी की नहीं इसकी चिंता होगी। यात्रियों का कहना था कि यात्रा के एक माह पहले टिकट लिए अचानक ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया। लेकिन दूसरी ट्रेन में जगह देने की व्यवस्था नहीं की गयी।
यात्रियों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया। टे्रन रद्द रहने के बाद यात्रियों को आरक्षित टिकट का पैसा वापस कर रेलवे इतिश्री कर ली।
शनिवार को भागलपुर से मुजफ्फरपुर आने वाली 03419 अप इंटरसिटी एक्सप्रेस नहीं आने के कारण यहां से 03420 डाउन बनकर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस टे्रन का परिचालन रद्द रहा।
यह ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आठ बजकर बीस मिनट रात्रि में आकर 11 बजे रात्रि में डाउन बनकर भागलपुर के लिए प्रस्थान कर जाती है।
पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को गया से हावड़ा जाने वाली 03024 डाउन ट्रेन का परिचालन रद्द रहा। यह ट्रेन पटना, किऊल,झाझा होकर हावड़ा जाती है।
वहीं शुक्रवार को लोकमान्य तिलक से गुवहाटी जाने वाली 05647 एवं दिल्ली से कमख्या जाने वाली 05956 ट्रेन का परिचालन रद्द रहा। दोनों ट्रेनें भाया पटना, बरौनी, कटिहार होकर परिचालन होती है। हालांकि ट्रेन रद्द होने का कारण नहीं बताया गया है।
Be First to Comment