मुजफ्फरपुर। प्रीमियर एकेडमी, बसौली कुढ़नी के सभी 150 छात्र-छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा में बाजी मार ली है। विद्यालय का रिजल्ट शत-प्रतिशत है। इससे छात्र-छात्राओं और शिक्षकों में हर्ष का महौल है। रिजल्ट आने के बाद सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी।
स्कूल की छात्रा अनुष्का ने 95.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में अपना परचम लहराया है। छात्र लक्ष्य शरण ने 95.4 प्रतिशत, शशि शेखर 94.6 प्रतिशत, स्नेहा राय 93.6 प्रतिशत, अबुल इरफान करीम 92.8 प्रतिशत, चंदन कुमार 92.4 प्रतिशत, आयुष कुमार 91 प्रतिशत, प्रियांसु कुमार 90.4 प्रतिशत, अनुराग गणेश 90.4 प्रतिशत, यस राज 90 प्रतिशत, खुशी कुमारी 90 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण हुए हैं।
प्रीमियर एकेडमी के निदेशक बीके प्रसाद ने बताया कि प्राचार्या इंदू कुमारी की देखरेख और शिक्षकों की मेहनत और छात्र-छात्राओं के लगन से यह सफलता मिली है। उन्होंने विद्याालय की शानदार सफलता के लिए छात्र-छात्राओं और उनके अभिवावकों समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई दी।
Be First to Comment