Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर इलेक्ट्रोनिक जंक्शन में इलेक्ट्रोनिक्स सामान पर 48 प्रतिशत तक की छूट

मुजफ्फरपुर। इलेक्ट्रोनिक जंक्शन शोरूम में घर में उपयोग होने वाले सारे घरेलू इलेक्ट्रोनिक्स सामान उपलब्ध हैं। सैमसंग, एलजी,गोदरेज,वोल्टास, सोनी, वर्लपुल, हिताची, कैरियर, ब्लू स्टार व बॉस आदि कम्पनियों के विभिन्न मॉडलों पर मानसून ऑफर के तहत अप टू 48 प्रतिशत की छूट 30 अगस्त तक खरीदारों को दी जा रही है। इसके साथ ही जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर फाइनेंस की भी सुविधा उपलब्ध है। यहां पर वीवो व आईफोन के विभिन्न मॉडलों के मोबाइल भी उपलब्ध हैं।

कलमबाग रोड स्थित इलेक्ट्रोनिक जंक्शन प्रतिष्ठान के मालिक सिद्धार्थ ने बताया कि बरसात का समय रहने से अभी व्यापार मंदा है। छिटपुट ग्राहक ही शोरूम में आ रहे हैं। हमारे यहां सैमसंग, एलजी, गोदरेज, वर्लपुल, वोल्टास, सोनी आदि कम्पनियों के एलईडी, ओ एलईडी, होम थियेटर,म्यूजिक सिस्टम, एसी, फ्रीज, वाश्िंग मशीन, माइक्रो वेब, कूलर, डिप फ्रीजर, वाटर कूलर, आरओ, इनवर्टर, पंखा, आयरन, आलमीरा, गैस चूल्हा, मिक्चर आदि विभिन्न मॉडलों में उपलब्ध हैं। एलईडी और ओ एलईडी 32 से 75 इंच तक के विभिन्न मॉडल की कीमत 10 हजार से 3 लाख 50 हजार रुपये के बीच है। होम थियेटर ढाई हजार रुपये से लेकर 90 हजार रुपये कीमत तक के उपलब्ध हैं।

सिद्धार्थ ने बताया एलजी, वोल्टास, गोदरेज, सैमसंग, वर्लपुल, हिताची, कैरियर, ब्लू स्टार, लॉयड, वी गार्ड, बॉश आदि कम्पनियों के एसी 22 हजार से लेकर 80 हजार रुपये के बीच उपलब्ध हैं। विभिन्न कम्पनियों के फ्रीज 12 हजार से लेकर 2 लाख 50 हजार रुपये, वाश्िंाग मशीन 10 हजार से लेकर 90 हजार रुपये, माइक्रो वेब 6 हजार से 30 हजार रुपये, डिप फ्रीजर 15 से 40 हजार रुपये, कूलर 5 हजार से लेकर 20 रुपये, वाटर कूलर 18 हजार से 40 हजार रुपये, मिक्सर-ग्राइंडर 2500 रुपये से लेकर10 हजार रुपये के बीच उपलब्ध हैं। मोबाइल 10 हजार से लेकर 1 लाख 20 हजार रुपये तक के रेंज में उपलब्ध है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *