Press "Enter" to skip to content

Muzaffarpur : 25 गर्ल्स समेत 100 कैडेटों ने रायफल से की फा’यरिंग

एलएस कॉलेज के कम्युनिटी कॉलेज में दो बिहार बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप-12 तीसरे दिन मंगलवार को जारी रहा। कैंप कमांडर लेफ्ट. कर्नल आरके सिंह ने बताया कि सुबह छह से सात के बीच कैडेटों को योग का अभ्यास कराया गया। इसमें तनमन को स्वस्थ्य रखने के उपाये बताए गए। एकाग्रता बनाये रखने के लिए योग की विधा बतायी गई।
डिप्टी कैंप कमांडर लेफ्ट. कर्नल मनमोहन ठाकुर, कर्नल रामनिवास, मेजर श्याम बाबू शर्मा, लेफ्ट. डॉ. रवि रंजन, रजनी रंजन, देवाश्रुति घोष, गरिमा, उमेश पासवान, चन्देश्वर राय, सूबेदार मेजर कृष्ण बहादुर गुरुंग, सूबेदार खुम बहादुर, मन बहादुर, ओम प्रकाश, रुल्धा सिंह, एसके मिश्रा, अमर बहादुर, गिरधारी सिंह, हवलदार दिल बहादुर, कैंप प्रवक्ता अभिषेक आनंद आदि ने योग में हिस्सा लिया।

कैडेटों ने साधा निशाना : सूबेदार धन सिंह नेगी एवं नायब सूबेदार गिरधारी सिंह की देखरेख में आरडीएस कॉलेज स्थित शॉट फायरिंग बट पर कैडेटों ने पहली बार रायफल से तीन-तीन राउंड फायरिंग की। इसमें 25 गर्ल्स और 75 ब्यॉयज कैडेट शामिल थे। इस दौरान कैंप कमांडर और कैंप के डिप्टी कमांडर भी मौजूद रहे।

‘सी’ सर्टिफिकेट के लिए विशेष कक्षा शुरू : ‘सी’ सर्टिफिकेट के लिए विशेष कक्षा शुरू की गई। इससे पहले 164 कैडेटों का ग्रुप तैयार किया गया। विशेषज्ञों की देखरेख में कैडेटों ने मैप रीडिंग की बारिकियां जानी। उन्हें ड्रिल, फील्ड क्राफ्ट व संचार के विषयों पर भी जानकारी दी गई।
अंतिम सत्र में हुई इंटर कंपनी पेंटिंग प्रतियोगिता: अंतिम सत्र में कैंप के अंदर ही इंटर कंपनी पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अल्फा कंपनी ने स्वच्छ भारत, ब्रावो कंपनी ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, चार्ली कंपनी ने जल संरक्षण और डेल्टा कंपनी ने सामाजिक सुरक्षा पर पेंटिंग बनायी।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NationalMore posts in National »
More from NewsMore posts in News »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *