उत्तर प्रदेश का बनारस. पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र. यहां का डोमरी गांव. सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत पीएम मोदी ने इस गांव को गोद ले रखा है. यहां के एक रिक्शावाले हैं. मंगल केवट. उन्होंने अपनी बेटी की शादी में पीएम मोदी को बुलाया. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में निमंत्रण भेजा. पीएम मोदी ने इसका जवाब भी दिया, जिससे मंगल बहुत खुश हैं.
ANI के मुताबिक, 12 फरवरी को मंगल केवट के घर पर शादी थी. उन्होंने कहा, ”मेरे कुछ दोस्तों ने कहा कि मोदी जी को निमंत्रण भेजो इसलिए मैंने दिल्ली और वाराणसी के दफ्तर में निमंत्रण भेजा.”
इसके जवाब में प्रधानमंत्री ने मंगल को एक चिट्ठी भेजी. उन्होंने मंगल को बधाई के साथ बेटी और परिवार को शुभकामना दी.
इस पर मंगल ने कहा,
”मुझे जवाब की उम्मीद नहीं थी लेकिन अब जबकि जवाब मिला है, हम बहुत खुश हैं. मैंने बेटी की शादी में आए हर मेहमान को चिट्ठी दिखाई. 16 फरवरी को मोदी जी वाराणसी आ रहे हैं. हम उनसे मिलकर अपनी समस्याएं बताना चाहते हैं.”
मंगल केवट को पीएम मोदी ने सदस्यता अभियान के दौरान बीजेपी की सदस्यता भी दिलाई थी. मंगल गंगा भक्त हैं और अपनी कमाई का एक हिस्सा में गंगा नदी के पूजा पाठ में खर्च करते हैं.
Varanasi: Mangal Kewat,a ricksaw puller was sent a congratulatory letter by PM Modi on his daughter’s wedding.He says,”we invited PM to my daughter’s wedding&on Feb 8 we received a letter from him. PM is coming here on Feb 16,we want to meet him&share our problems with him”(15.2) pic.twitter.com/rh7qezXnht
— ANI UP (@ANINewsUP) February 15, 2020
मंगल केवट स्वच्छ भारत अभियान में भी सक्रिय हैं. उन्होंने बताया कि वो वाराणसी से चंदौली को जोड़ने वाले मालवीय पुल (राजघाट पुल) पर झाड़ू भी लगाते हैं. उन्होंने अपने पैसों से यहां एक डस्टबिन भी रखा है. वो कहते हैं कि 6 जुलाई, 2019 को पीएम मोदी ने उनको मंच से सम्मानित भी किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी से बनारस दौरे पर हैं. इस दौरान वे कई कार्यक्रम में शामिल होंगे और कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
(इस खबर को मुजफ्फरपुर न्यूज़ टीम ने संपादित नहीं किया है. यह lallantop फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Be First to Comment